Indonesia Blast: चर्च के बाहर आत्मघाती हमले में 20 घायल, हमलावरों में एक महिला भी शामिल
Advertisement
trendingNow1874601

Indonesia Blast: चर्च के बाहर आत्मघाती हमले में 20 घायल, हमलावरों में एक महिला भी शामिल

Suicide Bomber Attack Indonesia: धमाके के वक्त श्रद्धालुओं का एक समूह बाहर जा रहा था वहीं दूसरा समूह अंदर आ रहा था. हमला ऐसे समय हुआ, जब दिसंबर में दक्षिण पूर्व एशियाई आतंकी संगठन जेमाह इस्लामिया (Jemaah Islamiyah) के सरगना आरिस सुमरसोनो की गिरफ्तारी के बाद इंडोनेशिया में हाई अलर्ट है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: (रॉयटर्स)

मकास्सर: इंडोनेशिया (Indonesia) के सुलावेसी द्वीप (Sulawesi island) पर रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान एक रोमन कैथोलिक चर्च (Roman Catholic Cathedral) के बाहर दो आत्मघाती हमलावरों (Suicide Bomber) ने खुद को धमाका करके उड़ा दिया. इस घटना में करीब 20 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक हमले के दौरान चर्च (Church) में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. न्यूज एजेंसी एपी के पास मौजूद एक वीडियो में दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मकास्सर शहर में ‘सैक्रेड हार्ट ऑफ जीसस कैथेड्रल’ के एंट्रेंस गेट पर जली हुई मोटरसाइकिल के पास मानव शरीर के अंग दिख रहे हैं. कैथोलिक पादरी विलहेल्मस ने बताया कि प्रार्थना के दौरान धमाके की तेज आवाज सुनी गई. सुबह साढ़े दस बजे जब बम धमाका हुआ, उस समय वो ईस्टर (Easter) से पहले के पवित्र सप्ताह की शुरुआत के मौके पर प्रार्थना सभा करा रहे थे.

  1. इंडोनेशिया में बड़ा धमाका
  2. चर्च को बनाया गया निशाना
  3. पोप फ्रांसिस ने की प्रार्थना
  4.  

आत्मघाती हमलावरों में एक महिला भी

चर्च के पादरी ने बताया कि धमाके के वक्त श्रद्धालुओं का पहला समूह बाहर जा रहा था वहीं दूसरा समूह भीतर आ रहा था. हमला ऐसे समय हुआ है, जब दिसंबर में दक्षिण पूर्व एशियाई आतंकी संगठन जेमाह इस्लामिया के सरगना आरिस सुमरसोनो की गिरफ्तारी के बाद से ही इंडोनेशिया में हाई अलर्ट जारी है. तुलक ने बताया कि चर्चके सुरक्षाकर्मियों को संदेह है कि मोटरसाइकिल पर आए दो लोग चर्चमें प्रवेश करना चाहते थे. सुरक्षाकर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उनमें से एक ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया. हालांकि, पुलिस ने बाद में बताया कि दोनों हमलावर उसी वक्त मारे गये और मौके से जुटाए गए साक्ष्यों से यह संकेत मिलता है कि उनमें से एक महिला थी. पुलिस ने बताया कि घायलों में चार सुरक्षाकर्मी सहित चर्च आने वाले श्रद्धालु शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Pakistan के इस मंदिर में हिंदुओं की पूजा और दर्शन पर रोक, FIR दर्ज

राष्ट्रपति ने की निंदा, पोप ने की प्रार्थना

राष्ट्रपति जोको विदोदो ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसका किसी धर्म से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि सभी धर्म किसी भी तरह के आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं. उन्होंने हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र ठीक होने की कामना की और उनके उपचार का खर्च सरकार द्वारा उठाने की बात कही. राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख को हमले की जांच करने और इसमें संलिप्त रहे किसी भी आतंकी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. इस बीच, वेटिकन में पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने हिंसा पीड़ितों के लिए प्रार्थना की. उन्होंने इंडोनेशिया में रविवार को हुए हमलों में घायल हुए लोगों का विशेष रूप से उल्लेख किया.

चरमपंथियों से जूझ रहा है इंडोनेशिया

राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता आर्गो युवोनो ने राजधानी जकार्ता में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस दोनों हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने शक्तिशाली विस्फोटकों का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि क्या उनका संबंध प्रतिबंधित जेमाह इस्लामिया (Jemaah Islamiyah) के स्थानीय समूह से था. इंडोनेशिया के आतंकवाद रोधी दस्ते ने कई प्रांतों में करीब 64 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. पुलिस तथा धार्मिक स्थलों पर हमलों की आशंका की खुफिया सूचना मिलने के बाद ये गिरफ्तारियां हुई थीं.

ये भी पढ़ें- जो बाइडन ने इस 'ग्लोबल समिट' के लिए दुनिया के 40 नेताओं को दिया न्योता, PM मोदी भी हैं शामिल

दुनिया का सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया 2002 में बाली द्वीप पर हुए विस्फोटों में 202 लोगों के मारे जाने के बाद से चरमपंथियों से संघर्ष कर रहा है. इस हमले में मारे गए ज्यादातर लोग विदेशी पर्यटक थे. अदालत ने 2008 में जेमाह इस्लामिया पर प्रतिबंध लगाया था और उसके बाद की गई कार्रवाई में यह समूह कमजोर हो गया था. 

LIVE TV
 

Trending news