UN मुख्यालय में PM मोदी ने किया योग, 180 देश के प्रतिनिधि हुए शामिल, बोले- ये लोगों को एकजुट करता है
Advertisement
trendingNow11747906

UN मुख्यालय में PM मोदी ने किया योग, 180 देश के प्रतिनिधि हुए शामिल, बोले- ये लोगों को एकजुट करता है

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में कहा, दुनिया के सभी देशों के लोग यहां मौजूद हैं. 9 साल पहले हमने योग दिवस शुरू किया था. योग का मतलब सभी को एकजुट करना है. योग भारत से आया और ये पुरानी परंपरा है. इस पर किसी का कॉपी राइट नहीं है.

UN मुख्यालय में PM मोदी ने किया योग, 180 देश के प्रतिनिधि हुए शामिल, बोले- ये लोगों को एकजुट करता है

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह में भाग लिया. इस दौरान उनके साथ 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भी योगाभ्यास किया. पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में कहा, 'दुनिया के सभी देशों के लोग यहां मौजूद हैं. 9 साल पहले हमने योग दिवस शुरू किया था. योग का मतलब सभी को एकजुट करना है. योग भारत से आया और ये पुरानी परंपरा है. इस पर किसी का कॉपी राइट नहीं है. ये सभी के लिए है. योग पूर्ण रूप से वैश्विक है. ये जिंदगी का हिस्सा है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'योग भारत से आता है. सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह यह भी जीवंत और गतिशील है. योग जीवन का एक तरीका है.ये विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका है. ये स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका है.' उन्होंने कहा, 'पिछले साल, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए पूरी दुनिया एक साथ आई थी. बाजरा एक सुपरफूड है. वे समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं और पर्यावरण के लिए भी अच्छे हैं.'

इससे पहले पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित किए. अंतर्राष्ट्रीय गायिका मैरी मिलबेन ने कहा, 'इस महान दिन का हिस्सा बनना अद्भुत सम्मान है, हमारे लिए एक अच्छा सप्ताह होने जा रहा है.'

संगीतकार और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने कहा, 'मैं यहां आकर बेहद उत्साहित हूं. हजारों लोग यहां पर आए हैं. मैं आज पीएम मोदी को फॉलो करूंगा और यहां योग करूंगा. इस बार यह वास्तव में बहुत बड़ा और अद्भुत होने वाला है.' हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड टिफनी गेरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे हैं. रिचर्ड टिफनी गेरे ने कहा, "अच्छा महसूस हो रहा है." 

बुधवार को पूरे विश्व में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर बुधवार की सुबह पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है. उन्होंने कहा, ‘हमें योग के माध्यम से विरोधाभासों, बाधाओं और प्रतिरोधों को खत्म करना है. हमें दुनिया के समक्ष ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत करना है.’

उन्होंने कहा, ‘भारत के आह्वान पर योग के लिए दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक व अभूतपूर्व है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का योग दिवस इस मायने में खास है कि आर्कटिक और अंटार्कटिक स्थित भारत के शोध केंद्रों पर अनुसंधानकर्तओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है.

गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने दावा किया कि गुजरात के सूरत में एक स्थान पर एक लाख से अधिक लोगों ने एक साथ योग कर ‘नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ कायम किया है. 

हालांकि, योग दिवस के मौके पर सियासत भी देखने को मिली. कांग्रेस ने इस मौके पर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को याद किया. कांग्रेस ने योग को लोकप्रिय बनाने में नेहरू की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि नेहरू ने योग को राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाया. साथ ही कांग्रेस ने पूर्व पीएम नेहरू की योग और शीर्षासन करते हुए तस्वीर भी जारी की.

Trending news