Pakistan से भी कमजोर है इस मुस्लिम देश की करेंसी, खाना खरीदने के लिए लगते हैं बैग भर नोट
topStories1hindi1549651

Pakistan से भी कमजोर है इस मुस्लिम देश की करेंसी, खाना खरीदने के लिए लगते हैं बैग भर नोट

Iran Financial Crisis: पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा से लगा हुआ एक और देश है जिसके आर्थिक हालात उससे भी ज्यादा खराब हैं. अमेरिका की पाबंदियों की वजह से यहां की इकोनॉमी (Economy) उबर नहीं पा रही है.

Pakistan से भी कमजोर है इस मुस्लिम देश की करेंसी, खाना खरीदने के लिए लगते हैं बैग भर नोट

Iran Economic Sanctions: पाकिस्तान (Pakistan) के आर्थिक हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. पाकिस्तानी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगातार गिर रहा है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के अलावा उससे लगा हुआ एक ऐसा देश भी है जिसके आर्थिक हालात तो जरूरत से ज्यादा खराब हैं. इस देश की मुद्रा दुनिया में सबसे कमजोर है. यह देश गंभीर आर्थिक संकट (Economic Crisis) से गुजर रहा है. यह देश कोई और नहीं बल्कि ईरान (Iran) है. ईरान की मुद्रा ईरानी रियाल (Iranian Rial) की कीमत अमेरिकी डॉलर (USD) के मुकाबले बहुत कम है. 1 डॉलर के बदले 42,200 ईरानी रियाल मिल जाते हैं. आइए जानते हैं कि और ऐसे कौन से देश हैं जिनकी कीमत डॉलर के मुकाबले हजारों में है.


लाइव टीवी

Trending news