Iran Nuclear Program: परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब ईरान! यूएन रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow12406281

Iran Nuclear Program: परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब ईरान! यूएन रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Iran News : यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में ईरान के सुप्रीम लीडर ने अपने देश के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ नए सिरे से बातचीत का रास्ता खोलने की बात कही है. 

Iran Nuclear Program: परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब ईरान! यूएन रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Iran Nuclear Program News: ईरान ने अंतरराष्ट्रीय अपील को दरकिनार करते हुए अपने समृद्ध यूरेनियम भंडार को हथियार-ग्रेड स्तर के करीब तक बढ़ा दिया है. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था की एक गोपनीय रिपोर्ट में गुरुवार को यह कहा गया.

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की रिपोर्ट के अनुसार, 17 अगस्त तक ईरान के पास 60 फीसदी तक संवर्धित 164.7 किलोग्राम (363.1 पाउंड) यूरेनियम था. मई में IAEA की पिछली रिपोर्ट के बाद से यह 22.6 किलोग्राम (49.8 पाउंड) की वृद्धि है.

'हथियार-ग्रेड स्तर से बस एक कदम दूर'
साठ प्रतिशत शुद्धता तक संवर्धित यूरेनियम 90 फीसदी के हथियार-ग्रेड स्तर से बस एक छोटा सा तकनीकी कदम दूर है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने अभी भी उन दो स्थानों पर पाए गए मानव निर्मित यूरेनियम कणों की उत्पत्ति और वर्तमान स्थान के बारे में परमाणु निगरानी संस्था की वर्षों से चली आ रही जांच का जवाब नहीं दिया है, जिन्हें तेहरान संभावित परमाणु स्थलों के रूप में घोषित करने में विफल रहा है.

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक IAEA की रिपोर्ट कहती है कि तेहरान ने सितंबर 2023 के फैसले पर भी पुनर्विचार नहीं किया है. जिसके तहत अपने परमाणु कार्यक्रम की निगरानी से सबसे अनुभवी परमाणु इंस्पेक्टर्स पर ईरान ने प्रतिबंध लगा दिया था. इसके साथ ही IAEA निगरानी कैमरे अभी भी बाधित हैं.

खामेनेई का परमाणु कार्यक्रम को लेकर बयान
आईएईए की यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में ईरान के सुप्रीम लीडर ने अपने देश के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ नए सिरे से बातचीत का रास्ता खोलने की बात कही है. अयातुल्ला अली खामेनेई ने अपनी नागरिक सरकार से कहा था कि 'दुश्मन' के साथ बातचीत करने में 'कोई नुकसान' नहीं है.

सुप्रीम लीडर की मंगलवार की टिप्पणियों ने सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की नई सरकार के तहत होने वाली किसी भी वार्ता के लिए स्पष्ट सीमा रेखाएं निर्धारित कर दीं और अपनी चेतावनी दोहराई कि वाशिंगटन पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए.

Photo courtesy- Reuters

Trending news