Ismail Haniyeh: ईरान में इजराइल ने एयर स्ट्राइक कर अपने दुश्मन को तो मार गिराया, लेकिन अब इस एक्शन का जो रिएक्शन होगा, उसके बारे में सोचकर ही पूरी दुनिया सकते में है. ईरान ने इजराइल से बदला लेने का खुला ऐलान कर दिया है.
Trending Photos
Israel Killed Ismail Haniyeh: अपने 'घर' आए मेहमान हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या से बदले की आग में धधक रहे ईरान ने इजराइल से इंतकाम लेने का खुला ऐलान कर दिया है. ईरान के कोम में जामकरन मस्जिद के गुंबद पर लाल झंडा लहरा दिया गया है, जो सीधा संदेश दे रहा है कि ईरान अगले कुछ समय में बड़ा धमाका करने वाला है. इधर, दुनिया के कई देशों ने भी हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या की निंदा की है.
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि राजधानी तेहरान में तड़के हुए हवाई हमले में इस्माइल हानिया के मारे जाने के बाद इजराइल ने अपने लिए कठोर सजा खुद तैयार कर ली है. उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि उसका बदला लेना हमारा कर्तव्य है. हनीयेह हमारी सरजमीं पर एक प्रिय मेहमान थे.
उधर रूस ने हानिया की हत्या की कड़ी निंदा की है. रूसी विदेश मंत्रालय के सूचना एवं प्रेस विभाग के उपनिदेशक आंद्रेई नास्तासिन ने कहा कि यह स्पष्ट है कि राजनीतिक हत्या करने वालों को इस बात का अंदाजा था कि इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में क्या खतरनाक परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस्माइल हानिया की हत्या से हमास और इजरायल के बीच चल रही युद्धविराम की बातचीत पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. यह बातचीत गाजा पट्टी में शांति और युद्धविराम के लिए की जा रही थी. अब इस हत्या के कारण, शांति की संभावना कम हो गई है.
गौरतलब है कि आज हमास के चीफ पर हमला तब हुआ जब वे ईरान में थे. हानिया को ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया गया था. रूसी विदेश मंत्रालय के उप निदेशक ने कहा कि एक बार फिर हम सभी संबंधित पक्षों से कहते हैं कि वे शांति से काम लें. कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़े. ऐसा करने से बड़ा संघर्ष हो सकता है, जिससे बहुत नुकसान होने की संभावना है.
इस्माइल हनियेह- इजरायल का नंबर 1 टारगेट, हमास का उदारवादी चेहरा, जानें कौन था?
मॉस्को ने बेरूत में इजरायल के हमले की भी निंदा की और इसे लेबनान की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून के मानदंडों का घोर उल्लंघन बताया. आंद्रेई नास्तासिन ने कहा कि हम मिडिल ईस्ट में स्थिति के तेजी से बिगड़ने के बढ़ते खतरे पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हैं.