‘विस्फोटक उपकरण’ से लैस गुब्बारों को इज़राइली शहर की ओर भेजने की सेना की रिपोर्ट के बाद यह हमला किया गया.
Trending Photos
गाजा: इज़राइल के लड़ाकू विमानों ने गाज़ा पट्टी पर हमास के दो ठिकानों पर बमबारी की है. एक सुरक्षा सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी. हमास सुरक्षा सूत्र ने बताया कि ‘विस्फोटक उपकरण’ से लैस गुब्बारों को इज़राइली शहर की ओर भेजने की सेना की रिपोर्ट के बाद यह हमला किया गया.
सूत्र के मुताबिक, गाज़ा पट्टी के अल बुरीज और राफेह में शनिवार देर शाम किए गए हमले में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. इज़राइली सेना ने एक बयान में बताया कि गाज़ा पट्टी से विस्फोटक उपकरण से लैस कई गुब्बारों को इज़राइली क्षेत्र की ओर भेजा गया था, जिसके बाद यह हमला किया गया.
बयान में कहा गया, ‘‘ किसी के घायल होने या कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है.’’
बुधवार शाम इज़राइल के लड़ाकू विमानों ने गाज़ा में कई ठिकानों को निशाना बनाया था क्योंकि फलस्तीन एंक्लेव से विस्फोटक गुब्बारे छोड़े गए थे जिसमें इज़राइल में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया था.
(इनपुट भाषा से)