Israel-Hamas War: युद्धविराम समझौते को लेकर हमास के जवाब पर इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का बयान, कही यह बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12098521

Israel-Hamas War: युद्धविराम समझौते को लेकर हमास के जवाब पर इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का बयान, कही यह बड़ी बात

War in Gaza: इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को कतर के माध्यम से यह जवाब मिला  है. गाजा में इजरायली हमलों में अब तक 27 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. 

Israel-Hamas War: युद्धविराम समझौते को लेकर हमास के जवाब पर इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का बयान, कही यह बड़ी बात

Israel-Hamas War News: इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने एक बयान में कहा है कि उसे गाजा में युद्धविराम समझौते के लिए कतर के प्रस्ताव पर हमास का जवाब मिला है और वह इसका अध्ययन कर रही है. मंगलवार को जारी बयान में कहा गया, ‘हमास का जवाब कतरी मध्यस्थ द्वारा मोसाद को भेज दिया गया है और इसके विवरण का वार्ता में शामिल सभी पक्षों द्वारा गहराई से अध्ययन किया गया है.’

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इससे पहले मंगलवार को कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमास ने लंबे समय तक युद्धविराम के बदले गाजा में अभी भी बंद व्यक्तियों को शामिल करने वाले बंधक ट्रांसफर डील के लिए सुझाए गए ढांचे का आधिकारिक तौर पर जवाब दिया है.

'हम आशावादी हैं'
अल थानी ने कहा, ‘उत्तर में कुछ टिप्पणियां शामिल हैं, लेकिन सामान्य तौर पर, यह सकारात्मक है’.  उन्होंने कहा, ‘हम आशावादी हैं और हमने इजरायली पक्ष को जवाब दे दिया है.’ उन्होंने कहा कि परिस्थितियों की संवेदनशीलता के कारण, इस स्तर पर कोई और विवरण नहीं दिया जाएगा.

गाजा में 27 हजार से अधिक की मौत
गाजा पर इजरायली हमलों से 27 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. 7 अक्टूबर 2023 को हमास के सबसे बड़े हमलों के बाद इजरायल फिलिस्तीनी संगठन के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया था. इजरायल के अनुसार, उस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे.

(इनपुट - भाषा)

Trending news