न्यूजीलैंड का दुनिया का पहला देश है जो कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुका है.
Trending Photos
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड (New Zealand) का दुनिया का पहला देश है जो कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण से मुक्त हो चुका है. न्यूजीलैंड में पिछले 15 दिन से एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है. अब न्यूजीलैंड ने महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. नए नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता और पब्लिक गैदरिंग की कोई सीमा नहीं है, लेकिन विदेशियों के लिए देश की सीमाएं बंद रहेंगी.
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने संवाददाताओं से कहा कि जब उन्हें पता चला कि देश में अब महामारी का कोई एक्टिव मामला नहीं है, उन्होंने (खुशी में) थोड़ा डांस किया. जब मैंने बेटी का हाथ पकड़ा वो थोड़ा हैरान थी. हालांकि बाद में वह भी इस खुशी में शामिल हो गई. लोग उसको यह पता नहीं था कि लॉउंज में मैं डांस क्यों कर रही हूं."
ये भी देखें-
अर्डर्न ने कहा, "हालांकि, हम एक सुरक्षित व मजबूत स्थिति में हैं लेकिन कोविड-19 संक्रमण के फैलने से पूर्व की स्थिति में वापस लौटना कोई आसान राह नहीं." प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "हमने महामारी से लड़ाई के दौरान जो ध्यान स्वास्थ्य व्यवस्था पर केंद्रित किया था. अब अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाना होगा."
न्यूजीलैंड के 50 लाख लोग इस बीमारी से उबर रहे हैं, जबकि ब्राजील, ब्रिटेन, भारत और अमेरिका में इस वायरस का कहर जारी है. न्यूजीलैंड में करीब ढाई माह तक लॉकडाउन रहा. इसमें 7 सप्ताह तक सख्ती से लगाया गया लॉकडाउन भी शामिल है जहां आवश्यक गतिविधियों को के अलावा कोई छूट सरकार ने नहीं दी थी.
(इनपुट: IANS से भी)