देश की किसी भी संस्था के काम में कोर्ट ने नहीं दिया दखल- पाकिस्तान के चीफ जस्टिस
topStories1hindi489071

देश की किसी भी संस्था के काम में कोर्ट ने नहीं दिया दखल- पाकिस्तान के चीफ जस्टिस

साकिब ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानूनी ढांचे के दायरे में रहते हुए फैसले दिए

इस्लामाबादः पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार का कहना है कि न्यायपालिका ने देश की किसी भी संस्था के कामकाज में दखल नहीं दिया और उसने अपनी सीमाओं में रहकर फैसले दिए हैं. 17 जनवरी को सेवानिवृत होने जा रहे साकिब (64) ने सोमवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. साकिब ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानूनी ढांचे के दायरे में रहते हुए फैसले दिए.


लाइव टीवी

Trending news