अमेरिका में FBI डायरेक्‍टर बनने से पहले ही छा गए भारतवंशी काश पटेल, Video देखकर आप ही करेंगे वाह
Advertisement
trendingNow12624579

अमेरिका में FBI डायरेक्‍टर बनने से पहले ही छा गए भारतवंशी काश पटेल, Video देखकर आप ही करेंगे वाह

Kash Patel News: राष्‍ट्रपति ट्रंप ने भारतवंशी काश पटेल को एफबीआई के डायरेक्‍टर पद के लिए नामित किया है. सीनेट के सामने सुनवाई के दौरान एक पल ऐसा आया, जिसके लिए काश पटेल के भारतीय संस्‍कारों की की जमकर तारीफ हो रही है.

अमेरिका में FBI डायरेक्‍टर बनने से पहले ही छा गए भारतवंशी काश पटेल, Video देखकर आप ही करेंगे वाह

US FBI Director: अमेरिका के फेडरल ब्‍यूरो ऑफ इन्विेस्टिगेशन (FBI) के डायरेक्‍टर पद के लिए भारतीय मूल के काश पटेल की सीनेट के सामने सुनवाई चल रही है. एफबीआई का नेतृत्‍व करने के लिए काश पटेल से कानून के निर्माता पूछताछ करके उन्‍हें परख रहे हैं. इस खास समय में काश पटेल के माता-पिता और उनकी बहन भी भारत से अमेरिका पहुंचे हैं. इस दौरान सीनेट के सामने काश पटेल ने जब अपने माता पिता का अभिवादन किया तो इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी.

यह भी पढ़ें: जिन एलियंस को जमाने से खोज रहा इंसान वो धरती पर ही हैं! नासा की खोज में हुआ गजब खुलासा

माता-पिता के छुए पैर

काश पटेल ने सीनेट के सामने सुनवाई से पहले भारतीय संस्‍कारों के अनुरूप अपने माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. फिर अपनी बहन को गले लगाया. उनके इस अंदाज को देखकर लोग आश्‍चर्यचकित हैं क्‍योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब सीनेट के सामने किसी ने अपने पैरेंट्स के पैर छुए हों. सोशल मीडिया पर उनके इस संस्‍कारित कदम की खूब तारीफ हो रही है.

'जय श्री कृष्‍णा' भी कहा

FBI चीफ के पद के लिए नॉमिनेट किए गए काश पटेल जब कंफर्मेशन हायरिंग के लिए सीनेट की ज्यूडिशियल कमेटी के सामने पेश हुए तो उन्‍होंने अपने माता-पिता का परिचय भी खास अंदाज में कराया. काश पटेल ने कहा, ''सबसे पहले मैं अपने पिता प्रमोद और माता अंजना का स्वागत करना चाहता हूं. वह आज यहीं बैठे हुए हैं. वह भारत से यात्रा करके मेरे खास दिन में मेरे साथ होने के लिए यहां आए हुए हैं. उनके साथ ही मेरी बहन नीशा भी यहां बैठी हुई हैं. वह भी कई समंदरों को पार करके मेरे खास दिन में शामिल होने के लिए आई हैं. मेरे लिए यह बहुत बड़ा क्षण हैं कि आप लोग मेरे साथ आज यहां है. जय श्री कृष्णा."

काश पटेल का असली नाम कश्यप पटेल है और मूल रूप से उनका परिवार गुजरात से है. उनके माता पिता 70 के दशक में युगांडा से कनाडा पहुंचे थे. अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में जन्मे काश ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अमेरिकी राजनीति में अपनी जगह बनाई. वे राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बेहद करीबी माने जाते हैं. अमेरिका में एफबीआई डायरेक्टर के रूप में नामित होने के बाद कैंडिडेट को सीनेट के सामने कंफर्मेशन के लिए पेश होने पड़ता है.

 

Trending news