Countries With Fastest Speed In The World: आज हम आपके लिए दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेंस की लिस्ट लाए हैं, जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए.
Trending Photos
Top Trains in The World: हवाई जहाज में ट्रैवल करना सभी को पसंद होता है, लेकिन जरा सा मौसम बिगड़ता नहीं है कि हमारा हवाई जहाज से सफर करने का मन बदल जाता है. इसीलिए अगर कभी ऐसा होता है तो हाई स्पीड ट्रेन हवाई जहाज का एक अच्छा अल्टरनेटिव हो सकता है. 1980 से लगभग बिलियन डॉलर तेज रफ्तार वाली ट्रेन बनाने में खर्च किए गए है. चीन ने लगभग 38,000 किलोमीटर की नयी रेलवे लाइन्स बनवाकर पूरे देश को आपस में जोड़ लिया है. साउथ कोरिया, ताइवान इन देशों ने पहले ही हाई स्पीड रुट्स बनवा लिया है वही दूसरी तरफ इंडिया, थाईलैंड, रूस पूरी मन और ताकत से रेलवेज को नया करने की कोशिश में लगे हैं. यहां की कुछ सिटीज में आने वाले सालों में ट्रेंस 250 किलोमीटर पर ऑवर की रफ़्तार से दौड़ेगी. आज हम आपके लिए दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेंस की लिस्ट लाए हैं जिनके बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए.
शंघाई मैग्लेव Shanghai Maglev (China)
इस ट्रैन की स्पीड 460 kph है, ये 30 km की दूरी को 7.5 मिनट में पूरा कर लेती है. पटरियों पर बिल्कुल मक्खन की तरह दौड़ने वाली शंघाई मैग्लेव जर्मन टेक्नोलॉजी पर बनी है.
CR400 Fuxing (China)
चीन की ये ट्रेन एक बार में 1200 यात्रियों को लें जा सकती है और इसकी स्पीड 350 kph है. यहाँ के यात्रियों को कोई परेशानी न को इसके लिए ट्रैन में वायरलेस चार्जिंग डिवाइस, गिलास डिस्प्लेस आदि सब तरह की सुविधाओं की पूरी व्ययस्था की गयी है.
KTX (South Korea)
साउथ कोरिया की इस ट्रेन की रफ्तार 330kmph है जबकि इसकी स्पीड लिमिट 305 kmph है. साउथ कोरिया फ्रांस, जापान और चीन के साथ चौथा ऐसा देश है जहां पर ट्रेन 420 kmph की स्पीड से दौड़ती है.
हरमैन स्पीड रेलवे Haramain High Speed Railway (Saudi Arabia)
सऊदी अरब की हरमैन हाई स्पीड रेलवे मक्का और मदीना को जोड़ती है. इसका ट्रेन की स्पीड 300 kmph है. ये 1 साल में 60 मिलियन यात्रियों को लें जा सकती है. हर साल इसमें 2 मिलियन से ज्यादा लोग हज के लिए जाते हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर