घर पर सूटकेस में रखी थी 10 करोड़ की करंसी, पुलिस भी रह गई हैरान
Advertisement
trendingNow11054263

घर पर सूटकेस में रखी थी 10 करोड़ की करंसी, पुलिस भी रह गई हैरान

यूके की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि 10 करोड़ की जाली करंसी के रखने के मामले में एक शख्स को दोषी मान लिया गया है.

नकली नोटों के साथ आरोपी हुआ था अरेस्ट.

नई दिल्ली: ब्रिटेन में पुलिस ने जब एक घर में छापा मारा तो वह हैरान रह गई. घर में एक शख्स के सूटकेस से 1 मिलियन पाउंड यानी 10 करोड़ की करंसी मिली. 

  1. यूके पुलिस के जासूस ने घर में मारा छापा तो रह गए थे हैरान 
  2. जासूसों को एक बैग में मिली थी 10 करोड़ की करंसी
  3. बैंक ऑफ इंग्लैंड से वेरीफाई कराया तो निकले नकली नोट 

कोर्ट में आरोपी का दोष सिद्ध 

यूके की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कियह करंसी 31 साल के एमिल बॉग्डैन सवास्त्रु के पास से मिली थी. पुलिस ने उसको हिरासत में लिया था और ट्रायल के लिए उसे इस्लेवर्थ क्राउन कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में आरोपी का दोष सिद्ध हो गया है इसलिए उसे 10 फरवरी को सजा सुना दी जाएगी. 

सारे नोट जाली थे

दरअसल, 30 जनवरी 2020 को मेट्स स्पेशलिस्ट क्राइम कमांड के जासूसों ने शेटलैंड रोड के एक रिहायशी घर में दबिश दी. सर्चिंग के दौरान वहां से एक मिलियन पाउंड की करंसी मिली. इस करंसी में 50 नोट पाउंड के और 200 यूरो के थे. ये सारे नोट जाली थे. 

सारी प्रॉपर्टी को सीज कर दिया

पुलिस अफसरों ने सारी प्रॉपर्टी को सीज कर दिया और इन नोटों को बैंक ऑफ इंग्लैंड के पास भेजा. वहां से पता चला कि यह सारे नोट फर्जी हैं. उसके बाद उसी दिन लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सवास्त्रु को उस समय अरेस्ट कर लिया गया जब वह जापान भागने की तैयारी कर रहा था. 

10 फरवरी 2022 को इस मामले में सजा सुनाई जाएगी

इस मामले में सुवास्त्रु पर केस चला और 22 दिसंबर 2021 को उसे दोषी मान लिया गया. अब 10 फरवरी 2022 को इस मामले में सजा सुनाई जाएगी.

लाइव टीवी

Trending news