सूडान में महिलाओं ने जनरलों पर दबाव बनाने के लिए किया सामूहिक प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1533739

सूडान में महिलाओं ने जनरलों पर दबाव बनाने के लिए किया सामूहिक प्रदर्शन

देश में असैन्य शासन की मांग करती महिलाएं सूडानी झंडे और बैनर लेकर खार्तूम के मध्य से पैदल गुजरी और बाद में प्रदर्शनकारियों से मिल गईं. प्रदर्शनकारी परिसर के बाहर एक सप्ताह तक धरने पर बैठे थे.

फाइल फोटो

खार्तूम: देश में सत्तारूढ़ जनरलों पर सत्ता छोड़ने का दबाव बनाने की खातिर सैकड़ों महिलाओं ने यहां सैन्य मुख्यालयों तक एक बड़ी रैली निकाली. प्रदर्शनकारी नेताओं ने सामूहिक रैली निकालने का आह्वान किया था, जिसके बाद महिलाएं बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर गईं. 

देश में असैन्य शासन की मांग करती महिलाएं सूडानी झंडे और बैनर लेकर खार्तूम के मध्य से पैदल गुजरी और बाद में प्रदर्शनकारियों से मिल गईं. प्रदर्शनकारी परिसर के बाहर एक सप्ताह तक धरने पर बैठे थे.

लाइव टीवी देखें

रैली में भाग लेने वाली महिला पत्रकार होयाम अल ताज ने कहा कि सूडान की महिलाएं न्याय, समानता, लोकतंत्र, असैन्य तथा निष्पक्ष सरकार की मांग कर रहीं हैं.

Trending news