नई दिल्ली: सही पार्टनर कब मिलेगा कोई नहीं जानता. जोड़ी कैसे जमेगी ये भी टेढ़ा सवाल है. सही मेल बैठ जाए ये किस्मत की बात है. प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है. ऐसी ही कहावतों को सच साबित किया है 66 साल के बुजुर्ग जिम बेज (Jim Bays) ने. जिन्होंने उम्र के इस पड़ाव में मन की बात साझा करने के लिए हाईवे (Highway) के किनारे एक अच्छी महिला को ढूंढने के लिए इतना बड़ा इश्तेहार छपवा दिया. जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. 


बिलबोर्ड से मिलेगी लाइफ पार्टनर?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्र कोई भी हो लोग मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए जीवन साथी तलाशते हैं लेकिन अमेरिका (US) के टेक्सास निवासी जिम ने ऐसा करने के बजाए अपने विज्ञापन वाले बिलबोर्ड (Matrimony proposal in Billbord) पर खुद की तस्वीर छपवाने के साथ लिखवाया कि उन्हें एक अच्छी महिला की तलाश में है, जो जिंदगी के सुख-दुख की साझेदार बन सके.


क्या लिखा है बिलबोर्ड पर?


आप देख सकते हैं कि बिलबोर्ड में लिखा है- 'एक अच्छी महिला की तलाश है, जो 50 से 55 साल की हो, सुख-दुख की साथी बन सके और दया का भाव रखती हो. इसके अलावा इस बिलबोर्ड पर नीचे एक फोन नंबर भी है. और हां, बिलबोर्ड के बाईं ओर हैट लगाए बेज की एक तस्वीर छपी है.


दो बार हो चुका है तलाक


'डेली मेल' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिम बेज का दो बार तलाक हो चुका है. इन शादियों से उनके 5 बच्चे हैं. जिम का कहना है कि उन्होंने अच्छी संगिनी को ढूंढने की शुरुआत डेटिंग ऐप से की थी.


ये भी पढ़ें- यहां के राष्ट्रपति के घर आया नया मेहमान, इस तरह हुआ 'कमांडर' का स्वागत; देखिए Video


कुछ दिनों में उन्हें लगा कि डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) किसी के व्यक्तित्व के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाते हैं इसलिए उन्होंने हाईवे के किनारे बिलबोर्ड पर विज्ञापन लगवा दिया. उनका मानना है कि वो डायरेक्ट इंटरव्यू लेकर पहली मुलाकात ही आमने-सामने बैठकर करेंगे ताकि किसी तरह की गलती की कोई गुंजाइश न हो.


'अकेलापन काटने को दौड़ता है'


जिम का कहना है कि वो करीब 70 साल के हैं. वो खुद अपने कामकाज में बिजी रहते हैं. वहीं उनके बच्चों से भी उनकी कुछ खास बातचीत नहीं होती. अकेलापन काटने को दौड़ा तो उन्हें ऐसी जीवन संगिनी की जरूरत महसूस हुई जो जिंदगी मुश्किल दौर में भी उनका साथ दे सके यानी वो उन्हें किसी भी हालत में छोड़ कर न जाए. उनका कहना है कि मैं किसी ऐसे महिला की तलाश में हूं, जिसके कंधे पर मैं अपना सिर रख सकूं और वो कहे कि चिंता न करो, सब ठीक हो जाएगा!


कब पूरी होगी तलाश?


ऐसा नहीं है कि जिम को इस बिलबोर्ड लगाने से कोई फायदा नहीं हुआ. वो इसके जरिए आए 5 प्रपोजल को चेक करने के लिए डेट पर भी जा चुके हैं. हालांकि इनमें एक भी महिला ऐसी नहीं थी जो उनकी लाइफ पार्टनर बन सके इसलिए दुल्हन (Bride) की तलाश में उनका अनोखा ब्राइड सर्च टैलेंट हंट जारी है.


LIVE TV