मॉस्को (Moscow) के पास रूस का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे का वीडियो सामने आया है. एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ने हादसे की पुष्टि की है.
Trending Photos
मॉस्को: मॉस्को (Moscow) के पास में एक फ्लाइट टेस्ट के दौरान एक रूस का सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में तीन लोग सवार थे. एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने हादसे की पुष्टि की है. कंपनी के बयान से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दुर्घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं. हालांकि, 3 क्रू मेंबर की मौत की खबर है.
Russian prototype ll-112V military transport aircraft crashed somewhere in Moscow region. Three test pilots reportedly died. pic.twitter.com/dI9Nkdumtu
— Jitender Sharma (@capt_ivane) August 17, 2021
यह भी पढ़ें: Afghanistan में दिखा मौका तो हुआ ये फैसला, जानिए कौन हैं तालिबान के 4 यार!
हादसे का जो वीडियो सामने आया है, उसमें विमान काफी कम ऊंचाई पर उड़ता दिख रहा है, जिसके एक पंखे में आग लग गई. जिससे पहले कि विमान एक शार्प कट ले पाता जमीन पर गिर जाता है. यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन IL-112V की टेस्टिंग पुराने एंटोनोव AN-26 के विकल्प के तौर पर कर रहा है.
LIVE TV