दुनिया में हो रही थी खोज, अमेरिकी निगाह से सिर्फ 3 मील की दूरी पर था 1 आंख वाला मुल्‍ला उमर
Advertisement
trendingNow1505713

दुनिया में हो रही थी खोज, अमेरिकी निगाह से सिर्फ 3 मील की दूरी पर था 1 आंख वाला मुल्‍ला उमर

नई किताब में कहा गया है कि उमर अफगानिस्‍तान के जाबुल प्रांत में बड़े अमेरिकी ठिकाने से महज तीन मील की दूरी पर रह रहा था.

नई किताब में किया गया दावा. फाइल फोटो

काबुल: तालिबान का संस्थापक मुल्ला उमर अफगानिस्तान में कई बरसों तक अमेरिकी ठिकानों से महज कुछ ही दूरी पर रह रहा था. एक नई पुस्तक में किया गया यह दावा अमेरिकी खुफिया तंत्र की नाकामियों को उजागर कर सकता है. अमेरिकी और अफगान नेताओं का मानना है कि एक आंख वाले मुल्‍ला उमर की पाकिस्तान में मौत हो गई थी. लेकिन एक नई जीवनी में कहा गया है कि उमर अफगानिस्‍तान के जाबुल प्रांत में एक बड़े अमेरिकी ठिकाने से महज तीन मील की दूरी पर रह रहा था, जहां 2013 में उसकी मौत हो गई थी.

 

फिलहाल, दोहा में अमेरिका के साथ वार्ता कर रहे तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान में उमर के ठहरने की बात सच है. वहीं, डच पत्रकार बेट डैम की पुस्तक ‘‘सर्चिंग फॉर द एनिमी’’ में इस बात का जिक्र किया गया है कि उमर 2013 में बीमार पड़ गया था और उसने इलाज के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया और बाद में जाबुल प्रांत में उसकी मौत हो गई. हालांकि, अफगान राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हारून चाखनसुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारे पास इस बारे में पर्याप्त सबूत हैं कि वह पाकिस्तान में रहा था और वहीं उसकी मौत हुई थी.’’ 

fallback

गौरतलब है कि डैम ने अफगानिस्तान में कई बरसों तक रिपोर्टिंग की है और वहां के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई पर एक पुस्तक भी लिखी है. उन्होंने उमर पर अपनी पुस्तक के लिए पांच साल तक शोध किया और उसके अंगरक्षक रहे जब्बार ओमारी से भी बात की.

Trending news