नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर की तबीयत बिगड़ी, जेल से अस्पताल लाए गए
Advertisement
trendingNow1431192

नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर की तबीयत बिगड़ी, जेल से अस्पताल लाए गए

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने एक रियल एस्टेट भ्रष्टाचार मामले में मोहम्मद सफदर को गिरफ्तार किया था. उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में एक साल की सजा दी गई है.

फाइल फोटो.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद (सेवानिवृत्त) कैप्टन मुहम्मद सफदर को तबीयत बिगड़ने पर देश के शीर्ष अस्पताल में भर्ती कराया गया.जियो टीवी ने जेल के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सफदर को पेट में गड़बड़ी की शिकायत थी और उनका शर्करा स्तर ऊंचा था. चैनल के अनुसार शरीफ की बेटी मरियम के 55 वर्षीय पति सफदर को तबीयत बिगड़ने पर अडियाला जेल से पाकिस्तान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाया गया. सफदर एक जवाबदेही अदालत द्वारा लंदन में चार लक्जरी फ्लैटों पर शरीफ परिवार के स्वामित्व को लेकर सजा सुनाये के बाद एक साल कैद की सजा काट रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन मोहम्मद सफदर अवान (सेवानिवृत्त) को पिछले महीने रावलपिंडी की अदियाला जेल भेज दिया गया. इससे पहले उन्हें राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने एक रियल एस्टेट भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में एक साल की सजा दी गई थी.

पाकिस्तान: नवाज शरीफ के दामाद भेजे गए जेल, लंदन में लक्जरी फ्लैट खरीदने का है आरोप

इसी से जुड़े मामले में नवाज शरीफ व उनकी बेटी मरियम नवाज को शरीफ परिवार द्वारा लंदन में लक्जरी फ्लैट की खरीद को लेकर सजा दी गई है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जेल अधिकारियों ने बताया कि अवान की जेल में चिकित्सकीय जांच की गई और उन्हें बाद में बी श्रेणी के कैदियों की बैरक में भेज दिया गया.

Trending news