वेलिंगटन: न्यूजीलैंड ने कहा है कि वह अगले साल जून में अपने सभी सैनिकों को इराक से वापस बुला लेगा. दक्षिण प्रशांत देश ने बगदाद के उत्तर-पश्चिम में ताजी मिलिटरी परिसर में में 95 कथित गैर लड़ाकू कर्मियों की एक छोटी टुकड़ी तैनात कर रखी है जहां वह इराकी सुरक्षाबलों को प्रशिक्षित करने का काम करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह प्रशिक्षण मिशन ऑस्ट्रेलिया के साथ एक संयुक्त अभियान है, जिसमें लगभग 300 सैनिक ताजी में तैनात हैं. प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि जुलाई तक इराक में न्यूजीलैंड के सैनिकों की संख्या घटकर 75 और फिर सभी सैनिकों के वापस आने से पहले जनवरी में 45 रह जाएगी. 



अर्डर्न ने यह भी घोषणा की कि न्यूजीलैंड अफगानिस्तान में तैनात रक्षाबल के कर्मियों की संख्या 13 से घटाकर 11 करेगा.