North Korea ने एक दिन में दागी ऐसी चार मिसाइलें', अमेरिका तक रह गया सन्न!
topStories1hindi1623491

North Korea ने एक दिन में दागी ऐसी चार मिसाइलें', अमेरिका तक रह गया सन्न!

Kim fired 4 cruise missiles: दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि हमने प्रारंभिक विश्लेषण किया है. फिलहाल दक्षिण कोरिया और अमेरिका की एक टीम इसकी जांच कर रहे हैं.

North Korea ने एक दिन में दागी ऐसी चार मिसाइलें', अमेरिका तक रह गया सन्न!

North Korea fired 4 cruise missiles in a day: दक्षिण कोरिया (South kOREA) के रक्षा मंत्री ली जोंग सुप ने गुरुवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने पिछले दिन चार क्रूज मिसाइलें दागीं. योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि उसने बुधवार सुबह उत्तर पूर्वी शहर हमहंग से कई मिसाइलें लॉन्च करने का पता लगाया. राष्ट्रीय रक्षा पर नेशनल असेंबली की समिति के एक सत्र के दौरान मंत्री ने कहा, हमारा मानना है कि चार मिसाइल दागे गए.


लाइव टीवी

Trending news