पैसे के लिए तरस रहा देश लेकिन किम जोंग-उन की हो रही तारीफ
Advertisement
trendingNow1690324

पैसे के लिए तरस रहा देश लेकिन किम जोंग-उन की हो रही तारीफ

अखबार ने अपने संपादकीय में छापा है कि कम्युनिस्ट देश के नेता किम जोंग उन, अपने देशवासियों से बेहद प्यार करते हैं. 

पैसे के लिए तरस रहा देश लेकिन किम जोंग-उन की हो रही तारीफ

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया के प्रमुख अखबार रोडोंग सिनमन ने अपने संपादकीय में छापा है कि कम्युनिस्ट देश के नेता किम जोंग उन, अपने देशवासियों से बेहद प्यार करते हैं. 2 जून के अपने एडिशन में अपने पहले ही पन्ने पर अखबार ने यह संपादकीय छापा है. इसमें इस बात पर काफी जोर दिया गया है कि किम जोंग उन अपने देश के लोगों के प्रति न सिर्फ समर्पित हैं, बल्कि उन्हें बेहद प्यार भी करते हैं.

नॉर्थ कोरिया में किम जोंग की वर्कर्स पार्टी का शासन है और यह अखबार उन्हीं का मुखपत्र भी है. अखबार में यह संपादकीय ऐसे समय में आया है जब पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और वहां आर्थिक मोर्च पर हालात बहुत बुरे हो चुके हैं. संपादकीय में कहा गया है कि किम का फोकस 'अपने लोगों को प्राथमिकता देना और उन्हें प्यार करना है.' यही संपादकीय किम की पार्टी की एक मासिक पत्रिका में भी छापा गया है.

इसमें यह भी कहा है कि, 'हमारे मार्शल का राजनीतिक सिद्दांत है कि कोई भी व्यक्ति जो देश के लोगों को चोट पहुंचाता होगा और हितों की अवहेलना करता होगा, फिर वह चाहे किसी भी पद पर हो और उसने देश के लिए कितना भी काम क्यों न किया हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

इस अखबार ने इस बात पर भी जोर दिया है कि किम जोंग, कोरोना वायरस के शुरुआती समय से ही यानी कि फरवरी से ही देश के हित में काम करने में लगे हुए हैं. संपादकीय में 'चंद पैसों के लिए देश के गौरव का समझौता न करने' के किम जोंग के सिद्दांत का हवाला दिया गया है. लोगों से भी ऐसा ही करने को कहा गया है.

वैसे विशेषज्ञों का कहना है कि इस संपादकीय के जरिए अधिकारियों को चेताया गया है कि वह कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के साथ बेहतर सामाजिक और नैतिक रूप से अधिक अनुशासन अपनाएं.

ये भी देखें:

Trending news