उत्तर कोरिया के कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन: अमेरिका
Advertisement
trendingNow1532450

उत्तर कोरिया के कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन: अमेरिका

विदेश मंत्रालय का यह बयान उत्तर कोरिया के हाल ही में किए गए मिसाइल परीक्षण को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोई खास तवज्जो नहीं देने के बाद आया है.

फाइल फोटो

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया के ‘जनसंहार हथियार निर्माण’ के संपूर्ण कार्यक्रम ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है. विदेश मंत्रालय का यह बयान उत्तर कोरिया के हाल ही में किए गए मिसाइल परीक्षण को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोई खास तवज्जो नहीं देने के बाद आया है.

ट्रंप ने उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षण के बाद वहां के नेता किम जोंग उन के प्रति हमेशा के अपने सख्त रुख के ठीक विपरित काफी नरम रुख अपनाया था. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने हालांकि यह कहने से इनकार किया कि उत्तर कोरिया ने बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है अथवा जनसंहार के हथियार (डब्ल्यूएमडी) का निर्माण किया है.

लाइव टीवी देखें

ओर्तागस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि मेरा मानना है कि उत्तर कोरिया का संपूर्ण डब्ल्यूएमडी कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के विपरीत है. 

Trending news