दुनिया के इस कुख्यात ड्रग लॉर्ड की पत्नी होगी रिहा, खुद अमेरिकी जेल में काट रहा उम्र कैद
Advertisement
trendingNow11869407

दुनिया के इस कुख्यात ड्रग लॉर्ड की पत्नी होगी रिहा, खुद अमेरिकी जेल में काट रहा उम्र कैद

US News: एम्मा कोरोनेल को कुख्यात सिनालोआ कार्टेल की मदद करने के तीन मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 2021 में गिरफ्तार किया गया और तीन साल जेल की सजा सुनाई गई.  

दुनिया के इस कुख्यात ड्रग लॉर्ड की पत्नी होगी रिहा, खुद अमेरिकी जेल में काट रहा उम्र कैद

World News in Hindi: मैक्सिकन ड्रग लॉर्ड जोकिन ‘एल चापो’ गुज़मैन (Joaquin El Chapo Guzmann) की पत्नी एम्मा कोरोनेल (Emma Coronel) को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में 2021 में गिरफ्तारी के बाद बुधवार (13 सितंबर) को लॉस एंजिल्स में रिहा कर दिया जाएगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में ब्यूरो ऑफ प्रिज़न्स का हवाला देते हुए कहा गया कि कोरोनेल को लॉस एंजिल्स में कम सुरक्षा वाले कारावास संस्थान से रिहा किया जाएगा. उसे दो साल की निगरानी में रिहाई दी गई है.

34 वर्षीय कोरोनेल को कुख्यात सिनालोआ कार्टेल की मदद करने के तीन मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 2021 में गिरफ्तार किया गया और तीन साल जेल की सजा सुनाई गई.  उसने मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध दवाओं के वितरण और वित्तीय लेनदेन में शामिल होने का अपराध स्वीकार किया.

कोरोनेल ने यह भी स्वीकार किया कि 2014 में गिरफ्तारी के बाद चापो मेक्सिको की अल्टिप्लानो जेल में बंद था, तब उसने चापो और संगठन के अन्य सदस्यों के बीच एक कूरियर के रूप में काम किया.

कोरोनेल की सजा सुनाने वाले जज ने कहा था कि उसने तुरंत जिम्मेदारी स्वीकार कर ली और अमेरिकी सरकार को अपनी आपराधिक गतिविधि से प्राप्त लगभग 1.5 मिलियन डॉलर की आय जब्त करने पर सहमति भी व्यक्त की और बाद में उसकी तीन साल की सजा कम कर दी गई.

अमेरिका में उम्र कैद काट रहा है एल चापो
मेक्सिको की अधिकतम सुरक्षा जेलों से दो बार भागने के बाद 2017 में प्रत्यर्पित किए जाने के बाद एल चापो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. चापों की गिनती दुनिया के सबसे शक्तिशाली ड्रग तस्करों में में की जाती थी.

‘एल चापो’ और कोरोनेल ऐसपुरो की जुड़वा बेटियां हैं. सीबीएस न्यूज के मुताबिक ड्रग माफिया ने पिछले महीने उसके केस की देखरेख करने वाले संघीय न्यायाधीश को पत्र लिखकर कोरोनेल और उनकी युवा बेटियों को सुपरमैक्स जेल में उनसे मिलने देने के लिए अपील की थी.

Trending news