पाकिस्‍तान में तालिबानी गढ़ में धमाका, 2 बच्‍चों की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow12514292

पाकिस्‍तान में तालिबानी गढ़ में धमाका, 2 बच्‍चों की मौत, कई घायल

Pakistan Blast Today: पाकिस्‍तान में तालिबान के पुराने गढ़ रहे इलाके में एक शक्तिशाली विस्‍फोट हुआ, जिसमें 2 बच्‍चों की मौत हो गई. यह विस्‍फोट खैबर पख्तूनख्वा के उत्तर-पश्चिमी प्रांत के मीर अली शहर में हुआ.

फाइल फोटो

Pakistani Taliban: पाकिस्‍तान में आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं, जो उसके द्वारा पाले गए आतंक का ही नतीजा होती हैं. आज गुरुवार को फिर से पाकिस्‍तान में ऐसा ही हुआ. पाकिस्तान में एक घर में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने जानकारी दी है कि जिस जगह यह विस्फोट हुआ, वह इलाका कभी पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ था.

यह भी पढ़ें: शादी से पहले ही तलाक की रकम क्‍यों तय कर देते हैं ट्रंप! जानिए क्‍या है ये प्रीनेप्टियल मैरिज एग्रीमेंट?

अफगानिस्‍तान की सीमा से सटा है इलाका

स्थानीय पुलिस प्रमुख इरफान खान ने बताया कि पुलिस अभी भी इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोट किस कारण से हुआ. उन्होंने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है क्या कोई व्यक्ति बम बनाने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल कर रहा था? यह विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा के उत्तर-पश्चिमी प्रांत के एक शहर मीर अली में हुआ, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है. इस इलाके में पाकिस्तानी तालिबान और अन्य विद्रोही अक्सर आत्मघाती बम धमाकों तथा हिंसक घटनाओं में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!

पिछले ही हफ्ते विस्‍फोट में हुई थी 27 की मौत
पिछले ही हफ्ते पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ था. इस विस्‍फोट  में कम से कम 27 लोग मारे गए थे और 60 से ज्‍यादा लोग घायल हुए थे. यह धमाका प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हुआ, जब यात्री पेशावर के लिए जाफर एक्सप्रेस के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफॉर्म पर जमा हुए थे. (एपी)

यह भी पढ़ें: देश में 90% मुस्लिम, संविधान में हो संशोधन, बांग्‍लादेश के अटॉर्नी जनरल की मांग

Trending news