China Taiwan Conflict: चीनी स्‍पीडबोट को लेकर सकते में ताइवान, 'जेम्‍स बॉन्‍ड' की बात से हर कोई हैरान
Advertisement
trendingNow12289801

China Taiwan Conflict: चीनी स्‍पीडबोट को लेकर सकते में ताइवान, 'जेम्‍स बॉन्‍ड' की बात से हर कोई हैरान

China Taiwan News: चीनी नेवी के पूर्व कैप्‍टन ने ताइवान की नौसेना को उस समय चौंकाया जब वह अपनी स्पीडबोट के साथ राजधानी ताइपे के बाहर एक घाट तक पहुंच गया. भगोड़े बताए जा रहे रुआन (60) नामक व्यक्ति को न्यू ताइपे में तमसुई के तट से 11 किमी दूर देखा गया. 

China Taiwan Conflict: चीनी स्‍पीडबोट को लेकर सकते में ताइवान, 'जेम्‍स बॉन्‍ड' की बात से हर कोई हैरान

China Taiwan News in Hindi: चीन का एक पूर्व कैप्‍टन सभी नियम-कानूनों को धता बताते हुए सबकी आंखों में धूल झोंकते हुए 'जेम्‍स बॉन्‍ड' स्‍टाइल में ताइवान में घुस गया. चीन के साथ बढ़ती तनातनी और हाई लेवल की सिक्‍योरिटी के बावजूद चीनी मुख्‍य भूमि के शख्‍स की घुसपैठ ने सिर्फ ताइवानी सुरक्षा एजेंसियों की कलई खोल दी है बल्कि इस कदम की ताइवान के शीर्ष राजनेताओं ने कड़ी आलोचना की है.

दरअसल चीनी नेवी के पूर्व कैप्‍टन ने ताइवान की नौसेना को उस समय चौंकाया जब वह अपनी स्पीडबोट के साथ राजधानी ताइपे के बाहर एक घाट तक पहुंच गया. भगोड़े बताए जा रहे रुआन (60) नामक व्यक्ति को न्यू ताइपे में तमसुई के तट से 11 किमी दूर देखा गया. 

रुआन ने खुद को चीनी नौसेना का पूर्व कैप्टन बताया और कहा कि वह एक दिन पहले ही चीन के तटीय शहर फूजौ के निंगडे बंदरगाह से रवाना हुआ था. हालांकि, ताइवान के तटरक्षक बल ने कहा कि नाव पर कोई खाद्य या पेय पदार्थ नहीं मिला. तटरक्षक बल के अनुसार, उस व्यक्ति ने कहा कि उसे 'अनुचित बयान देने' के कारण मुख्य भूमि के अधिकारियों द्वारा सताया गया था और वह ताइवान भाग जाना चाहता था. उस पर आव्रजन अधिनियम सहित विभिन्न ताइवानी कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.

ताइवान के साथ तनाव
चीन, ताइवान को विद्रोही प्रांत मानता है जिसे मुख्य भूमि के साथ फिर से एकीकृत किया जाना चाहिए भले ही इसके लिये बल का इस्तेमाल क्यों न करना पड़े.  हांगकांग स्थित 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' ने बताया कि तटरक्षक बल के अनुसार ताइपे शहर की ओर जाने वाली तमसुई नदी में प्रवेश करने के बाद नाव घाट पर एक अन्य नौका से टकरा गई. 

ताइवान के रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने मंगलवार को कहा कि इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि चीनी स्पीडबोट की घुसपैठ बीजिंग की एक रणनीति हो. 'ताइवान न्यूज' की खबर के अनुसार, इसके बाद रक्षा मंत्रालय चीन की ओर से जहाजों की घुसपैठ को रोकने के उपायों को मजबूत करेगा.

TAGS

Trending news