Imran Khan: 'इमरान खान जितने जूते शायद ही किसी ने चाटे हों', ख्वाजा आसिफ ने किए सनसनीखेज दावे
Advertisement
trendingNow12302753

Imran Khan: 'इमरान खान जितने जूते शायद ही किसी ने चाटे हों', ख्वाजा आसिफ ने किए सनसनीखेज दावे

Imran Khan News: न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान पर तंज कसते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता ने कहा, 'इमरान खान जितने जूते शायद ही किसी ने चाटे हों.'

Imran Khan: 'इमरान खान जितने जूते शायद ही किसी ने चाटे हों', ख्वाजा आसिफ ने किए सनसनीखेज दावे

Army Chief Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के रिटायरमेंट के बाद विपक्षी पार्टी ने 'किसी और' के पास राहत के लिए भीख मांगी थी. 

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान पर तंज कसते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेता ने कहा, 'इमरान खान जितने जूते शायद ही किसी ने चाटे हों.'

इमरान को लेकर किया दावा

नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए ख्वाजा आसिफ ने इस्तेकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (आईपीपी) के नेता औन चौधरी के बयान का हवाला दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान खान को कार की डिक्की में छिपाकर जनरल (रिटायर्ड) अमजद अवान के घर ले जाया गया था. 

आसिफ ने दावा किया कि इमरान खान ने राहत पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की. जियो न्यूज ने आसिफ के हवाले से कहा, 'बाजवा के बाद वे (पीटीआई) किसी और के पैरों में पड़ने की कोशिश कर रहे थे. शायद ही किसी और ने इतने जूते चाटे हों, जितने इमरान खान ने चाटे हैं.'

अयूब खान ने बोला था हमला

आसिफ का यह बयान पीटीआई सेक्रेटरी उमर अयूब खान की संसद में उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने शहबाज सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि शहबाज सरकार का बजट देश के हितों के खिलाफ है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष अयूब ने कहा था, 'यह बजट किसी इकोनॉमिक हिटमैन ने बनाया है.'

अयूब खान पर तंज कसते हुए आसिफ ने उनको अपने उस 20 साल पुराने बयान की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ की तारीफ की थी.  पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर इमरान खान 9 मई के दंगों को लेकर माफी मांगते हैं, जिनकी वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई थी, तो पीएमएल-एन इसका स्वागत करेगी. 

Trending news