'दुनिया की आतंकवाद फैक्‍ट्री है पाकिस्तान', भारत ने UNHRC में फिर पाक को दिखाया आईना
Advertisement
trendingNow12142046

'दुनिया की आतंकवाद फैक्‍ट्री है पाकिस्तान', भारत ने UNHRC में फिर पाक को दिखाया आईना

India on Pakistan : भारत ने  UNHRC में पाकिस्तान पर हमला बोला है. इस दौरान भारत ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया की आतंकवाद की फैक्‍ट्री है. साथ ही कहा कि पाकिस्तान वैश्विक मंचों का गलत इस्तमाल करता है. 

India on Pakistan in UNHRC

India on Pakistan in UNHRC: भारत ने पाकिस्तान को दुनिया के कई मंचों पर खरी खोटी सुनाई है और उसकी असलियत को उजागर किया है. भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद यानी UNHRC में भी पाकिस्तान पर ​करारा हमला बोला और उसे ‘दुनिया की आतंकवाद फैक्‍ट्री’ करार दिया है. UNHRC में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि उसे अपने बेहद खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. भारत ने कहा कि पाकिस्तान की वैश्विक पहचान ‘‘दुनिया की आतंकवाद फैक्‍ट्री’ के रूप में बन गई है.

 

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में अवर सचिव जगप्रीत कौर ने सोमवार को यूएनएचआरसी के 55वें नियमित सत्र में सामान्य बहस में देश के जवाब देने के अधिकार का प्रयोग किया.

 

 

इससे पहले पाकिस्तान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की ओर से बोलते हुए अपने बयान में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया था. कौर ने कहा, ‘‘हमने इस सत्र के दौरान पूर्व में मंच संभाला था और एक विशेष प्रतिनिधिमंडल द्वारा भारत के बारे में गलत टिप्पणियों का जवाब देने में परिषद का समय बर्बाद करने के प्रति अपनी अनिच्छा से अवगत कराया था. यह प्रतिनिधिमंडल ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसके पास योगदान देने के लिए कुछ भी रचनात्मक नहीं है.

 

 

पाकिस्तान का नाम लिए बिना, कौर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ‘‘यह देश भारत की आलोचना जारी रखता है, जिसमें अपने स्वयं के राजनीतिक रूप से प्रेरित एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए ओआईसी के मंच का दुरुपयोग करना भी शामिल है. साथ ही उन्होंने कहा, हम ऐसी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देकर इनको बढ़ावा देना नहीं चाहते.  

TAGS

Trending news