Pakistan Election Result Updates: पाकिस्तान में चुनावी नतीजे लगभग लगभग आ चुके हैं. जेल में बंद कैदी नंबर 804 यानी इमरान खान की पार्टी के समर्थित उम्मीदवार सब पर भारी पड़े हैं. पाकिस्तान चुनाव की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
Pakistan Election 2024 Result Updates: पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में वोटों की गिनती लगातार दूसरे दिन भी जारी है. अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं वो बता रहे हैं कि नवाज शरीफ की पार्टी PMLN सबसे बड़ी पार्टी बनी है. पाकिस्तान के आम चुनावों में जनता ने इस बार अपनी ही सेना को मुंहतोड़ जवाब दे दिया. भले ही नवाज शरीफ की पार्टी सबसे बड़ी दिख रही है, लेकिन जनता ने तो साफ तौर पर इमरान खान का ही साथ दिया है.
नवाज शरीफ की PML-N सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. ऐसे में अब वो बाकी दलों से साथ आने की अपील कर रहे हैं. सभी पार्टियों को इकट्ठा करने का जिम्मा नवाज शरीफ ने अपने भाई और पूर्व पीएम शहबाज शरीफ को दिया है. इमरान खान समर्थित उम्मीदवारों को लोगों का पूरा समर्थन मिला है. यानी बिना बल्ला घुमाए ही इमरान खान सियासी सेंचुरी बनाने जा रहे हैं. हालांकि, उनकी ये जीत कोई मायने नहीं रखती, क्योंकि उनकी पार्टी इन चुनावों में है ही नहीं. उधर, पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि हम PPP या PML-N के संपर्क में नहीं हैं.
पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार, नेशनल असेंबली की सीटों के लिए कुल 5,121 उम्मीदवार दौड़ में हैं. इनमें 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं. चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं. पाकिस्तान चुनाव की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...