हैप्‍पी बर्थ डे गा रहे थे हो गया विस्‍फोट, पाकिस्‍तानी यूट्यूबर रजब बट के जन्मदिन में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow12580252

हैप्‍पी बर्थ डे गा रहे थे हो गया विस्‍फोट, पाकिस्‍तानी यूट्यूबर रजब बट के जन्मदिन में मचा हड़कंप

Birthday Viral Video: पाकिस्‍तान के मशहूर यूट्यूबर रजब बट के बर्थडे सेलिब्रेशन में हड़कंप मच गया जब अचानक विस्‍फोट हो गया. यह घटना टिकटॉक पर लाइव स्ट्रीम के दौरान घटी.

हैप्‍पी बर्थ डे गा रहे थे हो गया विस्‍फोट, पाकिस्‍तानी यूट्यूबर रजब बट के जन्मदिन में मचा हड़कंप

Rajab Butt Viral Video: पाकिस्‍तानी यूट्यूबर रजब बट का बर्थडे जश्‍न की बजाय शॉक में बदल गया, जब केक काटते समय एक हादसा हो गया. अपने दोस्‍तों-करीबियों के बीच हैप्‍पी बर्थडे के शोर के बीच जैसे ही रजब बट केक काटने लगे तभी एक विस्फोट हो गया और इसमें वहां मौजूद कुछ लोग घायल हो गए. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. केक कटिंग सेरेमनी और बर्थडे सेलिब्रेशन की टिक‍टॉक पर लाइव स्ट्रीम की गई थी, जिससे बट के प्रशंसक चिंता में पड़ गए. इस वीडियो में रजब बट अपनी पत्नी, परिवार और दोस्तों के साथ जन्‍मदिन का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं और तभी विस्‍फोट हो गया.

यह भी पढ़ें: दुनिया लड़-मर रही पर इन देशों के पास सेना ही नहीं, फिर कैसे करते हैं अपनी रक्षा?

गैस वाले गुब्‍बारों के पास जलाया लाइटर

रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट तब हुआ जब बट के एक दोस्त ने गैस से भरे गुब्बारों के पास लाइटर जलाया, जिससे वे सुलग गए और फट गए. इससे एक जोरदार विस्फोट हुआ और थोड़ी देर के लिए आग लग गई. इससे बट के कुछ दोस्‍त घायल हो गए. हालांकि इस हादसे में उन्‍हें मामूली चोटें ही आईं. लेकिन इस घटना ने इस तरह के सार्वजनिक समारोहों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दीं. सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं और चिंता जता रहे हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Reel._.Rush (@reelrush_17)

यह भी पढ़ें: चीन ने दौड़ाई दुनिया की सबसे तेज ट्रेन, वंदे भारत से ढाई गुना रफ्तार, फीचर-टेक्‍नोलॉजी जानकर कानों से निकलेगा धुआं

शेर का बच्‍चा रखने पर आए थे विवादों में

यह विस्फोट बट के लिए उन बुरी घटनाओं की सूची में एक नई घटना है, जो उन्‍होंने हाल ही में फेस की हैं. दरअसल, हाल ही में हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करने और अपने घर पर शेर के बच्चे को अवैध रूप से रखने के लिए उन्‍हें गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें: अब खिड़की से भी नहीं झांक सकेंगी महिलाएं, तालिबान का नया फरमान इमारतों में ना बनाएं विंडो

पाकिस्‍तान के पंजाब के वन्यजीव विभाग के नियमों के तहत, उचित लाइसेंस के बिना शेर के बच्चे को रखना गैरकानूनी है. गिरफ्तारी के बाद बट को आगे की जांच के लिए एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: भारत में गिद्धों के विलुप्‍त होने से हो गई 5 लाख लोगों की मौत, किसानों को भी हुआ बड़ा नुकसान

हाई-प्रोफाइल शादी करके भी बटोरी थीं सुर्खियां

बट के यूट्यूब पर 4.25 मिलियन सब्सक्राइबर्स और 1.1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. वे पाकिस्‍तान में खासे लोकप्रिय हैं और अक्‍सर चर्चाओं में बने रहते हैं. हाल ही में अपनी हाई-प्रोफाइल शादी के लिए रजब बट सुर्खियों में आए थे.

Trending news