Taliban Vs Pakistan: तालिबान का 'शेर'...पाकिस्तान को काटेगा. ये कोई गीदड़भभकी नहीं बल्कि चेतावनी है, जिसके डर से इस्लामाबाद के हुक्मरान थर-थर कांप रहे हैं. दुनिया जानती है कि अफगानिस्तान बॉर्डर पर तालिबान पाकिस्तानी सेना को निशाना बना रहा है. या फिर यूं कहें कि पटक पटक कर मार रहा है. दरअसल डूरंड लाइन के उस पार तालिबानी लड़ाके पाकिस्तान के खिलाफ रोज रोज जंगी हुंकार भर रहे हैं. तालिबान के साथ पाकिस्तान का टकराव लगातार बढ़ रहा है. इस बीच तालिबान के एक शेर की दहाड़ से पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर बिल्ली बन गए हैं. तालिबान के इस शेर का नाम है शेर मोहम्मद अब्बास.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि तालिबान को कुचले बिना उनका देश आगे नहीं बढ़ सकता है. इसके बाद अफगानिस्तान के मंत्री ने पाकिस्तान के पुराने युद्ध की याद दिलाने में जरा भी देर नही लगाई.


बुरी नजर डाली तो आंख निकाल लेंगे: शेर मोहम्मद अब्बास


तालिबान सरकार में अहम भूमिका संभाल रहे शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई ने पाकिस्तान को अपनी हद में रखने की धमकी दी है . उनका कहना है कि अफगान लड़ाके 'परमाणु बम' की तरह काम कर सकते हैं. अगर दुश्मन ने देश पर बुरी नजर डाली है तो आंख निकाल लेंगे.


ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की फौज और ISI सोती रह गई... उधर चुपके से हो गई 2025 की पहली सर्जिकल स्ट्राइक


शेर मोहम्मद अब्बास ने न सिर्फ पाकिस्तानी सेना को धमकाया. बल्कि अफगान शासकों के नाम पर हथियारों का नामकरण करने को लेकर पाकिस्तान का मजाक भी उड़ाया. शेर मोहम्मद ने कहा,'पड़ोसी देश को अपने हथियारों पर गर्व है और वो यह फर्जी दावा करते हैं कि तालिबान सरकार उनके सामने कुछ भी नहीं है. हम उन्हें बताते हैं कि अगर आपने अपने रॉकेट का नाम अहमद और महमूद रखा है तो अहमद और महमूद खुद हमारे साथ हैं . अगर आपने अपनी मिसाइल का नाम गजनवी, बाबर या अब्दाली रखा है तो हमारा मुल्क गजनवी और अब्दालियों से भरा हुआ है.


ये भी पढ़ें- इस बार पाकिस्तान को कोई न बचा पाएगा, PoK हासिल करने के लिए यूपी में बना 'महाप्लान'


तालिबान के मौलाना ने जिन मिसाइलों का जिक्र किया है. ये सभी पाकिस्तान की मिसाइले हैं. लेकिन तालिबान के भीतर इनका कोई खौफ नहीं है. तभी तो तालिबान के लड़ाके बिना भय के पाकिस्तान की फौजी चौकियों पर ना सिर्फ हमला कर रहे हैं. बल्कि उन पर कब्जा भी कर रहे हैं. 


पाकिस्तान बनाम तालिबान कौन जीतेगा?


एक साल से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तालिबान की इस्लामिक अमीरात के बीच रिश्ते लगातार तल्ख हुए हैं. अक्टूबर 2023 में पाकिस्तान सरकार ने अफगान नागरिकों को देश से निकालने का ऐलान किया. अगले महीने यानी नवंबर 2023 में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ लगने वाला चमन बॉर्डर बंद कर दिया. जनवरी, 2024  में पाकिस्तान की सेना ने डूरंड लाइन पर फेसिंग यानी कटीले तारों की बाड़ लगाने की कोशिश की जो काफी हद तक नाकाम रही. 


यानी जितनी ताकत के साथ तालिबान के लोग पाकिस्तान की तरफ कूच कर रहे हैं. उससे लगता है कि पाकिस्तान और तालिबान में युद्ध और भयंकर होगी और तालिबानी लड़ाके पाकिस्तान को उसकी असली हद यानी औकात जरूर दिखाएंगे.