Indian Army Ranking in World: दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी की लिस्ट जारी हुई है. जिसमें भारत टॉप 5 देशों में शामिल है. वहीं पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान इतना पीछे है कि वो अब दुबककर रहना ही पसंद करेगा.
Trending Photos
Pakistan Army Ranking in World: दुनिया की टॉप आर्मी की रैंकिंग जारी करने वाले ऑर्गेनाइजेशन ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स ने साल 2025 की अपनी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में भारत को जो रैंक हासिल हुई है, उसे जानकर आपका सिर फख्र से ऊंचा हो जाएगा. वहीं पाकिस्तान की रैंक इस लिस्ट में इतने पीछे है कि अब भारत पर नजर उठाने से पहले पाकिस्तान कई दफा सोचेगा.
यह भी पढ़ें: ट्रंप अवैध प्रवासियों को जीते-जी देंगे 'नर्क' की सजा, आतंकियों वाली जेल में हो रहा 'इंतजाम'
भारत की सेना चौथे नंबर पर
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में भारत की सेना चौथे नंबर पर है. दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट में अमेरिका टॉप पर है. यानी कि दुनिया सबसे ज्यादा ताकतवर सैन्य शक्ति अमेरिका के पास है. इसके बाद दूसरे नंबर पर रूस, फिर चीन और चौथे नंबर पर भारत है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स (GFP Index) में भारत को एक महत्वपूर्ण सैन्य शक्ति बताया गया है. यह इंडेक्स सैन्य इकाइयों, वित्तीय स्थिति, रक्षा बजट, रसद क्षमता समेत 60 से अधिक पैमानों के आधार पर आंकलन करके निकाला जाता है.
यह भी पढ़ें: दुबई नहीं भारत के इस पड़ोसी देश में मिलता है सबसे सस्ता सोना, 1 रुपया भी नहीं लगता टैक्स, वीजा की भी जरूरत नहीं
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स रैंकिंग के अनुसार, अमेरिका की सेना 0.0744 स्कोर के साथ दुनिया की सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति है. वहीं रूस का स्कोर 0.0788, चीन का स्कोर 0.0788 और भारत का स्कोर 0.1184 रहा है. वहीं टॉप 5 शक्तिशाली सैन्य शक्ति में दक्षिण कोरिया पांचवें स्थान पर आया है.
यह भी पढ़ें: जिन एलियंस को जमाने से खोज रहा इंसान वो धरती पर ही हैं! नासा की खोज में हुआ गजब खुलासा
पाकिस्तान की सेना 12वें नंबर पर
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान जो कि हमारा नंबर 1 दुश्मन भी है. अब भारत पर आंख उठाने से पहले 100 दफा सोचेगा. भले ही पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार हैं लेकिन इसके बाद भी वह जीपीएफ इंडेक्स में टॉप 5 तो छोड़ो टॉप 10 देशों में भी अपनी जगह नहीं बना पाया है. जीपीएफ इंडेक्स में पाकिस्तान को 12वां स्थान दिया गया है और वह ब्राजील से भी नीचे है.
यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया-चीन से भी ज्यादा अजीब और खतरनाक हैं इस देश के नियम, शर्त लगा लें नहीं बता पाएंगे नाम
भारत की नेवी-एयरफोर्स बेहद ताकतवर
एयरफोर्स और नेवी के मामले में भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान से बहुत आगे हैं. पाकिस्तान की एयरफोर्स को इस रैंकिंग में 7वां स्थान दिया गया है जबकि भारतीय वायुसेना टॉप 5 में है. इसके अलावा इंडियन नेवी 6वें नंबर पर है तो पाकिस्तान की नेवी रैंकिंग में 27वें नंबर पर है.
भारत के पास कुल 51.37 लाख की सैन्य शक्ति है, जिसमें 14.55 लाख एक्टिव सैनिक, 11.55 लाख रिजर्व सैनिक हैं. वहीं पाकिस्तान के पास कुल सैन्य शक्ति 17.04 लाख की है. इसमें 6.54 लाख एक्टिव सैनिक हैं और 5.50 लाख रिजर्व सैनिक हैं.