लंबे समय तक लटकने के बाद आखिरकार पाकिस्‍तान में चली पहली मेट्रो
Advertisement
trendingNow1773482

लंबे समय तक लटकने के बाद आखिरकार पाकिस्‍तान में चली पहली मेट्रो

पाकिस्तान की पहली मेट्रो लाइन का परिचालन सोमवार (26 अक्टूबर) से लाहौर के पूर्वी शहर से शुरू हो चुका है. पाकिस्तान के पूर्वी लाहौर सिटी में चलेगी ऑरेंज लाइन.

लंबे समय तक लटकने के बाद आखिरकार पाकिस्‍तान में चली पहली मेट्रो

नई दिल्लीः पाकिस्तान की पहली मेट्रो लाइन का परिचालन सोमवार (26 अक्टूबर) से लाहौर के पूर्वी शहर से शुरू हो चुका है. पूर्वी लाहौर शहर की यह ऑरेंज लाइन मेट्रो ट्रेन 27 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसमें वह 2 दर्जन से अधिक स्टेशनों को कवर करेगी. मेट्रो सेवा से लोगों को आवागमन में तो आराम मिलेगा साथ ही समय की भी बचत होगी. चीनी समर्थित 'ऑरेंज लाइन' (Chinese-backed Orange Line) ढाई घंटे के सफर को 54 मिनट में तय करेगी. लाहौर आरेंज लाइन मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बूजदार (Usman Buzdar) ने किया है. 

मेट्रो प्रोजेक्‍ट
लहौर में यह मेट्रो परियोजना लोगों को वर्ल्ड क्लास फैसेलिटी देगी. मेट्रो के फ्लैग ऑफ के दौरान चीन के अधिकारी भी उपस्थित थे. इस मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत 300 अरब रुपये (1.8 अरब डॉलर) बताई जा रही है जिसे पूरे होने में 6 साल का समय लगा है. पाकिस्तान में मेट्रो चलाने को लेकर तमाम लोगों ने इसका विरोध भी किया था. आलोचकों का मानना है कि मेट्रो प्रोजेक्ट से लाहौर के तमाम ऐतिहासिक स्थल नष्ट हो जाएंगे जो कि शहर की शान हैं. 

ये भी पढ़ें- कुवैत की रिटेल शॉप्स से गायब हुए फ्रेंच प्रोडक्ट्स, जानिए क्या रही वजह

लाहौर की सड़कों से हटेगा जाम
इस परियोजना में हुई देरी और विवादों के बावजूद, अधिकारियों को उम्मीद है कि नई मेट्रो लाइन शहर में 11 मिलियन से अधिक यातायात की भीड़ को कम करेगी जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी. ट्रैफिक के चलते जो लोग घंटों कारों और बसों में सड़कों पर समय बिताते हैं मेट्रो से उनका सफर किफायकी और आरामदायक होगा. 

ये भी पढ़ें- इस्लामोफोबिया मामला: फ्रांस के राष्ट्रपति ने इमरान को दिया करारा जवाब, बंद कर दी बोलती

हर रोज ढाई लाख लोग करेंगे मेट्रो का सफर
लाहौर की ऑरेंज लाइन मेट्रो से हर रोज ढाई लाख लोग यात्रा करेंगे. मालूम हो कि बीजिंग लगातार पाकिस्तान में निवेश कर रहा है. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे  (China-Pakistan Economic Corridor) के हिस्से के रूप में $ 50 बिलियन से अधिक का निवेश किया है, जिसने पूरे देश में बुनियादी ढांचे, बिजली और परिवहन लिंक को उन्नत किया है. लाहौर की ऑरेंज लाइन का निर्माण उसी सीपीईसी की उपलब्धि है. 

चीनी समाचार एंजेसी ने की मेट्रो प्रोजेक्ट की तारीफ
चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने लाहौर के मेट्रो लाइन के उद्घाटन की प्रशंसा की, इसे "सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र (public transportation sector) में दक्षिण एशियाई देश (South Asian country) के लिए एक नए चरण की शुरुआत बताया. 

 

 

Trending news