सख्ती: इस देश में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले घरों से बाहर निकलते ही होंगे गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11065351

सख्ती: इस देश में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले घरों से बाहर निकलते ही होंगे गिरफ्तार

अपने बयानों के लिए मशहूर फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के खिलाफ बेहद सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने ऐलान किया है कि अनवैक्सीनेटेड लोग यदि नियमों का उल्लंघन कर घर से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

फाइल फोटो

मनीला: कोरोना के बढ़ते मामलों से घबराए फिलीपींस (Philippines) के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते (Rodrigo Duterte) ने बेहद सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने ऐलान किया है कि वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाने वाले यदि आदेश का उल्लंघन कर घरों से बाहर निकलते हैं, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा. राष्ट्र के नाम संबोधन में दुतर्ते ने समुदाय के नेताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि अनवैक्सीनेटेड लोग अपने घरों में ही बंद रहें. बता दें कि फिलीपींस में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.

  1. फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते ने किया ऐलान
  2. बड़ी संख्या में लोगों ने नहीं लगवाई है वैक्सीन
  3. देश में कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ रहे मामले

Manila में लगाया गया Lockdown

‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस सरकार ने मंगलवार को राजधानी मनीला (Manila) और पड़ोसी इलाकों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है. इसके अलावा, अब तक वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को घर में रहने के आदेश दिए हैं. नए प्रतिबंधों के तहत फिजिकल क्लास और स्पोर्ट्स कार्यक्रमों को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि पार्क, चर्च और रेस्तरां को कम क्षमता के साथ काम करने को कहा गया है. देश की 11 करोड़ आबादी में से 45 फीसदी आबादी ही फुली वैक्सीनेटेड है.  

ये भी पढ़ें -ये हैं कोरोना के नए वेरिएंट IHU के लक्षण, ओमिक्रॉन से है बिल्कुल अलग

‘ये एक राष्ट्रीय आपातकाल है’

राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते ने कहा कि ये एक राष्ट्रीय आपातकाल है. मैं हर नागरिक की सुरक्षा करने के लिए जिम्मेदार हूं, ऐसे में मैंने फैसला लिया है कि हम उन लोगों पर लगाम लगाएंगे, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है. उन्होंने आगे कहा, ‘वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों की तलाश की जाए और उनसे अनुरोध किया जाए कि वे बाहर न निकलें. अगर लोग ऐसा करने से मना करते हैं और घर के बाहर घूमते हैं, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए. राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह अनवैक्सीनेटेड लोगों की बड़ी आबादी को देखकर हैरान हैं. 

पहले भी दी थी ऐसी चेतावनी

पिछले साल जून में जब डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) तेजी से फिलीपींस में फैल रहा है, तब दुतर्ते ने वैक्सीन लगवाने से इनकार करने वालों को जेल में बंद करने की धमकी दी थी. अभी तक फिलीपींस में कोरोना के 28 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 51,700 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 43 मामले मिले हैं. बीते गुरुवार को सितंबर के बाद सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे, इस दिन देश में 17,220 नए केस रिपोर्ट हुए थे.
 

Trending news