नीरस हो चुके माहौल के बीच कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका (USA) में संगीत की स्वर लहरियां फिर से गूंज रहीं हैं.
स्टूडेंट बैंड्स ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. रिसर्च के बाद कोरोना से बचाव के लिए देशी जुगाड़ हुआ है. ट्रम्पट, वुड्विंड जैसे मुंह से बजाए जाने वाले इंस्ट्रूमेंट्स को नायलॉन के कपड़े से ढंककर बजाया जा रहा है.
फोटो साभार: (NYT)
कोरोना संक्रमण का अमेरिका के म्यूजिक स्टूडेंट्स पर भी बुरा असर पड़ा. Locldown में प्रैक्टिस के लिए महंगे वाद्य यंत्र नहीं मिले तो Online class भी प्रभावित हुई. ऐसे में हुनर जिंदा रखने के लिए कूड़ा रखने वाली प्लास्टिक तक कवच बन गई.
फोटो साभार: (NYT)
संगीत प्रेमी युवा 6 फीट के ‘हूला हूप्स’ (Hula Hoops) में बैठकर धुन बजाते हैं, और इन हूला हूप्स को पानी के पाइप से बनाया गया है.
फोटो साभार: (NYT)
म्यूजिक लवर्स चुंबक (Magnet) लगा विशेष मास्क पहन रहे हैं, जिसमें आगे की तरफ एक स्क्रैच है जहां मुंह से यंत्र हटाते ही मास्क ऑटोमेटिक बंद हो जाता है.
प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: (Christy King)
गौरतलब है कि अमेरिका में युवाओं की संगीत के लिए दीवानगी देखते ही बनती है.
फोटो साभार: (Reuters)
ट्रेन्डिंग फोटोज़