जॉब्स ने वीडियो गेम डिजाइनर के तौर पर यह नौकरी जॉइन की थी. उस समय वह केवल 18 साल के थे. इस एप्लीकेशन फॉर्म की नीलामी (Auction) को लेकर लिखा गया है, 'स्टीव जॉब्स द्वारा 1973 में दी गई यह जॉब एप्लीकेशन इतिहास का एक अनूठा पीस है. इसके बाद सपने देखने वाले इस व्यक्ति ने दुनिया को बदल दिया.'
इसे स्टीव जॉब्स का एकमात्र जॉब एप्लीकेशन माना जाता है क्योंकि इसके बाद 1976 में स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज्नियाक ने मिलकर Apple कंप्यूटर्स की स्थापना की और 1977 में Apple II नाम से कंपनी का पहला सफल पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च किया.
इस एप्लीकेशन फॉर्म में जॉब्स ने लिखा है, 'नाम: स्टीवन जॉब्स, पता: रीड कॉलेज, फोन: कोई नहीं और मेजर: इंग्लिश लिट.' बता दें कि स्टीव जॉब्स रीड कॉलेज, पोर्टलैंड में पढ़ते थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर इस नौकरी के लिए अप्लाई किया था.
यह पहली बार नहीं है जब स्टीव जॉब्स का यह एप्लीकेशन फॉर्म नीलाम हुआ है. इससे पहले भी यह 2017 में 18,750 डॉलर में, 2018 में 1,74,757 डॉलर में और मार्च 2021 में 2,22,400 डॉलर में हर बार पहले से ज्यादा कीमत में बिका. हालिया नीलामी में इस एप्लीकेशन की अब तक की सबसे ज्यादा 3,43,000 डॉलर (करीब ढाई करोड़ रुपये) कीमत लगी.
हालिया नीलामी की एक खास बात यह भी है कि इस बार इसका एनएफटी ऑक्शन (NFT Auction) भी किया गया. यानी कि फॉर्म की मूल प्रति के साथ-साथ इसकी सॉफ्ट कॉपी को भी डिजिटल संपत्ति के तौर बेचा गया. हालांकि इसके डिजिटल वर्जन की कीमत केवल 23,076 डॉलर (करीब 17 लाख रुपये) ही लगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़