Advertisement
trendingPhotos862799
photoDetails1hindi

Britain: समुद्र तट पर मिला बिना चेहरे वाला डरावना जीव, 23 फीट लंबा और 4 हजार किलो है वजन

ब्रिटेन के वेल्स (Wales) में समुद्र किनारे एक ऐसा विशालकाय डरावना जीव (Mysterious Sea Beast) मिला है, जिससे लोगों में दहशत है और वैज्ञानिक भी हैरान हैं, क्योंकि अभी तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि आज से पहले कभी इस तरह के अजीबोगरीब जीव को नहीं देखा गया है और ना ही खोज की गई है.

चेहरा गल जाने से पहचान मुश्किल

1/5
चेहरा गल जाने से पहचान मुश्किल

वेल्स में ब्रॉड हैवन साउथ बीच (Broad Haven South Beach) पर मिले इस जीव की जांच करने पहुंचे वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका चेहरा गल जाने से पहचान करना मुश्किल हो गया है. (फोटो सोर्स: मरीन एनवायरमेंट मॉनिटरिंग)

23 फीट लंबा और 4000 किलो वजन

2/5
23 फीट लंबा और 4000 किलो वजन

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, वेल्स में ब्रॉड हैवन साउथ बीच पर मिले इस की लंबाई करीब 23 फीट है और इसका वजन 4000 किलोग्राम हैं. (फोटो सोर्स: मरीन एनवायरमेंट मॉनिटरिंग)

हाथी की तरह बड़े-बड़े दांत

3/5
हाथी की तरह बड़े-बड़े दांत

यह विशालकाय जीव काफी रहस्यमयी है और इसके हाथी की तरह बड़े-बड़े दांत भी हैं. तस्वीरों को देखकर लोग इसे राक्षस और दानव बता रहे हैं. (फोटो सोर्स: मरीन एनवायरमेंट मॉनिटरिंग)

मरे हुए काफी समय हो चुका है

4/5
मरे हुए काफी समय हो चुका है

विशालकाय जीव के ब्रॉड हेवन साउथ बीच (Broad Haven South Beach) पर मिलने के बाद इसकी सूचना यूके (UK) के सीटासीन स्ट्रैंडिंग्स इन्वेस्टिगेशन प्रोग्राम (CSIP) को दी गई. सीएसआईपी के अधिकारियों ने बताया कि इस रहस्यमयी जीव को मरे हुए काफी समय हो चुका है और उसका चेहरा गल गया है. (फोटो सोर्स: मरीन एनवायरमेंट मॉनिटरिंग)

जांच में जुटे वैज्ञानिक

5/5
जांच में जुटे वैज्ञानिक

शोधकर्ता का कहना है कि इस जीव की मौत समुद्र के अंदर ही हो गई थी और तेज बहाव में यह किनारे पर आ गया. अब वे इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर ये कौन सा जीव है और कहां से आया है. (फोटो सोर्स: मरीन एनवायरमेंट मॉनिटरिंग)

ट्रेन्डिंग फोटोज़