वेल्स में ब्रॉड हैवन साउथ बीच (Broad Haven South Beach) पर मिले इस जीव की जांच करने पहुंचे वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका चेहरा गल जाने से पहचान करना मुश्किल हो गया है. (फोटो सोर्स: मरीन एनवायरमेंट मॉनिटरिंग)
डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, वेल्स में ब्रॉड हैवन साउथ बीच पर मिले इस की लंबाई करीब 23 फीट है और इसका वजन 4000 किलोग्राम हैं. (फोटो सोर्स: मरीन एनवायरमेंट मॉनिटरिंग)
यह विशालकाय जीव काफी रहस्यमयी है और इसके हाथी की तरह बड़े-बड़े दांत भी हैं. तस्वीरों को देखकर लोग इसे राक्षस और दानव बता रहे हैं. (फोटो सोर्स: मरीन एनवायरमेंट मॉनिटरिंग)
विशालकाय जीव के ब्रॉड हेवन साउथ बीच (Broad Haven South Beach) पर मिलने के बाद इसकी सूचना यूके (UK) के सीटासीन स्ट्रैंडिंग्स इन्वेस्टिगेशन प्रोग्राम (CSIP) को दी गई. सीएसआईपी के अधिकारियों ने बताया कि इस रहस्यमयी जीव को मरे हुए काफी समय हो चुका है और उसका चेहरा गल गया है. (फोटो सोर्स: मरीन एनवायरमेंट मॉनिटरिंग)
शोधकर्ता का कहना है कि इस जीव की मौत समुद्र के अंदर ही हो गई थी और तेज बहाव में यह किनारे पर आ गया. अब वे इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर ये कौन सा जीव है और कहां से आया है. (फोटो सोर्स: मरीन एनवायरमेंट मॉनिटरिंग)
ट्रेन्डिंग फोटोज़