सबरीना ने कहा कि मैं अब उस पोजिशन पर हूं, जहां मैं खुद तय कर सकती हूं कि मुझे कैसी जिंदगी जीनी है. मैं किसी पर भी निर्भर नहीं हूं.
लंदन की रहने वाली सबरीना सग्गू ने ऐसे लोगों पर निशाना साधा है, जो उनकी लक्जरी लाइफस्लाइल देखकर उनके बारे में गलत कयास लगाते हैं. सबरीना ने कहा कि लोगों को लगता है कि मैं ये ऐशो-आराम की जिंदगी किसी मर्द पर निर्भर रहकर पा रही हैं. जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
सबरीना ने कहा कि मैं साल भर में 70 हजार ब्रिटिश पाउंड कमाती हूं. इसकी कीमत 70 लाख रुपए से ज्यादा है. ऐसे में मैं अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीती हूं. लेकिन लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर कोई महिला अगर खूब पैसे खर्च करती है और लक्जरी लाइफस्टाइल जीती है, तो वो किसी पर निर्भर है.
सबरीना सग्गू लंदन में पैदा हुई. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी सामान्य नौकरी छोड़ दी और क्रिप्टोकरेंसी के मामलों में डील करने लगी. जिसकी वजह से कम ही समय में उनकी कमाई तेजी से बढ़ी. उन्होंने सुझाव दिया है कि लोगों को शादी तभी करनी चाहिए, जब वो 6 अंकों में कमाने लगें.
सबरीना ने कहा कि वो अपनी जिंदगी में कभी किसी पर निर्भर नहीं रही. खासकर फाइनेंशियल मामलों में. ऐसे में कोई मेरे बारे में ये अंदाजा लगाए कि मैं किसी मर्द के रहमो-करम पर जिंदगी जी रही हूं, तो ये गलत है.
सबरीना ने कहा कि लोग उनके पहनावे से गलत कयास लगाते हैं. चूंकि मैं टाइट कपड़े पहनती हूं. शॉर्ट ड्रेस कैरी करती हूं. ऐसे में लोगों का जलना भी स्वाभाविक है. खासकर उन लोगों का, जो खुद अपने दम पर कुछ नहीं कर पाते.
सबरीना ने कहा कि मैं अब उस पोजिशन पर हूं, जहां मैं खुद तय कर सकती हूं कि मुझे कैसी जिंदगी जीनी है. मैं किसी पर भी निर्भर नहीं हूं. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए, कैसे कपड़े पहनने चाहिए, कैसी जिंदगी जीनी चाहिए, इस बारे में किसी की राय जानने की जरूरत नहीं.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: ये लाइनें बोलकर लड़की को इंप्रेस करने की करेंगे कोशिश, तो सिंगल ही रह जाएंगे
ट्रेन्डिंग फोटोज़