1912 में इस लक्जरी और विशालकाय जहाज ने पहली यात्रा की थी और यह आइसबर्ग से टकराकर अटलांटिक महासागर की गहराइयों में चला गया था. जबकि इसके मालिकों ने इसकी ब्रांडिंग न डूबने वाले जहाज (Unsinkable) के तौर पर की थी. इस जहाज ने डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया था.
तब इस प्रोजेक्ट के सबसे बड़े सपोर्टर ने इसी नाम से 1997 में फिल्म रिलीज की. टाइटैनिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और एक समय तो यह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी रही. यह फिल्म चीन में भी बेतहाशा लोकप्रिय हुई थी.
हमारी सहयोगी वेबसाइट Wion की रिपोर्ट के अनुसार चीन में बन रही रेप्लिका के निवेशक सु शाओजुन (Su Shaojun) का कहना है कि वह टाइटैनिक की यादों को जीवित रखने के लिए 260 मीटर लंबी (850 फुट लंबे) कॉपी बना रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह जहाज 100-200 साल बाद भी यहां रहेगा.
सु कहते हैं, 'हम टाइटैनिक के लिए एक संग्रहालय बना रहे हैं. इसे बनाने में हमें 6 साल लगे, जो कि मूल टाइटैनिक के निर्माण में लगे समय से ज्यादा है. इसके अलावा इसे बनाने में 23,000 टन स्टील, सौ से ज्यादा वर्कर और एक अरब युआन ($ 153.5 मिलियन) की मोटी रकम लगी है. इसे ओरिजनल टाइटैनिक की तरह हूबहू दिखाने के लिए डाइनिंग रूम से लेकर लक्जरी केबिन तक बनाए गए हैं. यहां तक कि दरवाजे के हैंडल तक मूल टाइटैनिक जैसे हैं.'
यह जहाज समुद्र से 1,000 किलोमीटर (620 मील) से ज्यादा दूरी पर सिचुआन प्रांत में है. इस जहाज के कारण यह थीम पार्क अब इस प्रांत का केंद्रबिंदु बन गया है.
इस फाइव-स्टार क्रूज पर टूरिस्ट को रात बिताने का मौका भी मिलेगा. हालांकि इसके लिए उन्हें करीब $ 150 (2,000 युआन) चुकाने होंगे. सु कहते हैं, 'एक फंक्शनिंग स्टीम इंजन के साथ इस जहाज पर आने वाले लोगों को ऐसा लगेगा जैसे वे वाकई समुद्र में हैं.'
हालांकि इस रेप्लिका के लॉन्च होने से पहले ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या ऐसी प्रतिकृति पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी, जो असल जिंदगी में इतनी जानें लेने वाले जहाज से प्रेरणा लेकर बनाई गई है.
वहीं कुछ लोगों को डर है कि यह चीन की उन अन्य महत्वाकांक्षी निर्माण परियोजनाओं में शामिल हो जाएगी जो सफेद हाथियों में बदल गए. यानि कि जिनमें मोटी रकम खर्च की गई लेकिन उम्मीद के मुताबिक रिस्पांस नहीं मिला. ऐसे प्रोजेक्ट में यूएसएस एंटरप्राइज के अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर की 2008 में बनाई गई प्रतिकृति शामिल है. इसकी लागत $ 18 मिलियन से ज्यादा आई थी और उसे लॉन्च करने के तुरंत बाद ही बंद कर दिया गया था.
हालांकि, इस सबसे अलग हटकर सु को उम्मीद है कि उनके बनाए टाइटैनिक को देखने के लिए सालाना 50 लाख विजिटर्स आएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़