Advertisement
trendingPhotos1416533
photoDetails1hindi

Seoul Halloween Party Photos: चारों तरफ चीख-पुकार, सड़क पर लाशें; हैलोवीन पार्टी में भगदड़ के बाद दिखा मौत का तांडव

Seoul Halloween Party stamped death toll: दक्षिण कोरियो की राजधानी सियोल के इटावन जिले में देर रात हुई हैलोवीन समारोह में पार्टी में शामिल लोगों की भारी भीड़ में मची भगदड़ में कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 अन्य घायल हो गए. दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के बाद घटनाक्रम की जांच का आदेश देते हुए दो दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. इमरजेंसी सर्विस के अफसर इस हादसे की खबर मिलते ही लगातार काम कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना शनिवार शाम को प्रसिद्ध नाइटलाइफ जिले में हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी ढलान वाली गली में हुई, जब वहां पार्टी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी थी. 

'दो दिन का राष्ट्रीय शोक'

1/10
'दो दिन का राष्ट्रीय शोक'

सियोल की हैलोवीन पार्टी में शामिल होने के लिए करीब एक लाख लोगों की भीड़ सड़कों पर थी. न्यूज़ एजेंसी योनहाप ने बताया कि हैलोवीन पार्टियों के लिए हजारों लोग क्षेत्र में इधर-उधर घूम रहे थे.

हैलोवीन पार्टी में मौत का तांडव

2/10
हैलोवीन पार्टी में मौत का तांडव

दमकल अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के तक कुल 151 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

हैलोवीन पार्टी में 151 की मौत

3/10
हैलोवीन पार्टी में 151 की मौत

योंगसन के चीफ ने रिपोर्टर्स से कहा, 'हैलोवीन पार्टियों के दौरान लोगों की भीड़ गिर जाने से कई लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह भी कहा कि दुर्घटना से सबसे अधिक प्रभावित आयु वर्ग के पीड़ितों की उम्र 20 वर्ष है.

सियोल में पसरा मातम

4/10
सियोल में पसरा मातम

दमकल अधिकारियों को शुरू में इटावन क्षेत्र के लोगों से सांस लेने में कठिनाई वाले रोगियों के बारे में दर्जनों रिपोर्ट मिलीं. घटनास्थल पर भेजे गए बचावकर्मियों ने पास की सड़क पर दर्जनों पीड़ितों को सीपीआर दिया था. 20 साल की उम्र के एक गवाह ने योनहाप समाचार एजेंसी को बताया, 'जैसे ही सामने वाले लोग गिर गए, पीछे के लोग कुचले गए.'

हैलोवीन पार्टी में अफवाह से मची भगदड़!

5/10
हैलोवीन पार्टी में अफवाह से मची भगदड़!

घटनास्थल पर अफवाहें थीं कि एक सेलिब्रिटी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी या क्लबों में ड्रग्स से लदी कैंडी बांटी गई थी, लेकिन दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

हैलोवीन पार्टी में ये क्या हो गया?

6/10
हैलोवीन पार्टी में ये क्या हो गया?

राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक भगदड़ के फौरन बाद राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने लगातार दो आपातकालीन बैठकों की अध्यक्षता की, जिससे अधिकारियों को प्राथमिक उपचार और घायलों का इलाज करने का आदेश दिया गया. इसी आदेश में अधिकारियों को इटावन में आपातकालीन चिकित्सा अधिकारियों को तैनात करने और आपातकालीन बिस्तरों को सुरक्षित करने का भी आदेश दिया गया. आपात बैठक की अध्यक्षता करने के बाद अधिकारियों को दुर्घटना के कारणों की पूरी तरह से जांच करने के आदेश दे दिए गए.

'ये क्या हो गया'

7/10
'ये क्या हो गया'

अपने साथियों की मौत के बाद सड़क पर स्तब्ध बैठी इस लड़की का चेहरा ये साफ बताता है मौत का मंजर कितना भयावाह रहा होगा, जिसमें उसकी खुद की जान तो बच गई, लेकिन कई लोग मारे गए.

पीएम ने लिया जायजा

8/10
पीएम ने लिया जायजा

प्रधानमंत्री हान डक-सू ने अधिकारियों को नुकसान को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया. शहर के अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, सियोल के मेयर ओह से-हून, जो यूरोप की यात्रा पर हैं, ने दुर्घटना के मद्देनजर स्वदेश लौटने का फैसला किया.

लोगों को बचाने की कोशिश

9/10
लोगों को बचाने की कोशिश

भगदड़ वाले इलाके में 346 अग्निशामकों सहित करीब 1000 कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया था.

ताकि फिर न दिखे ऐसा मंजर!

10/10
ताकि फिर न दिखे ऐसा मंजर!

दूसरी ओर पुलिस अब जल्द ही इस बात की जांच शुरू करने की योजना बना रही है कि क्या इलाके के बार और क्लब सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं?

ट्रेन्डिंग फोटोज़