Advertisement
trendingPhotos803053
photoDetails1hindi

Enigma Machine Baltic Sea से मिली, दूसरे विश्व युद्ध में Hilter की सेना इससे करती थी कोडिंग

तबाही से बचने के लिए पोलैंड (Poland) के गणितज्ञों ने हिटलर (Hitler) की सेना यानी नाजियों द्वारा बनाई गई एनिग्मा मशीन (Enigma Machine) का कोड समझने में दिन-रात एक कर दिया था.

WWF को मिली Hitler की कोडिंग मशीन Enigma Machine

1/5
WWF को मिली Hitler की कोडिंग मशीन Enigma Machine

वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) की टीम ने बाल्टिक सागर से हिटलर सेना की कोडिंग मशीन एनिग्मा मशीन (Enigma Machine) को निकालने में सफलता पाई. मछुआरे जब मछली पकड़ने गए थे तब उन्हें एक अजीब चीज दिखी. जिसे बाद में वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) की टीम ने मछुआरों से ले लिया. फिर पुरातत्व विभाग की मदद से पता चला कि ये एनिग्मा मशीन (Enigma Machine) है, जिससे हिटलर की सेना कोडिंग करती थी.

दुश्मन सेना के सीक्रेट जानने में मदद करती थी Enigma Machine

2/5
दुश्मन सेना के सीक्रेट जानने में मदद करती थी Enigma Machine

एनिग्मा मशीन (Enigma Machine) में एक कीबोर्ड है. इसके अलावा इसमें कई सारे रोटार हैं. रोटार का इस्तेमाल इनकोड करने के लिए होता है. ये घूमकर संदेश को समझते हैं. नाजी आर्मी के लोग इस मशीन की मदद से दुश्मन सेना के सीक्रेट्स और संदेशों को कोडिंग करके समझ लेते थे.

कोडिंग समझने के लिए दिन-रात लगे रहे थे Poland के गणितज्ञ

3/5
कोडिंग समझने के लिए दिन-रात लगे रहे थे Poland के गणितज्ञ

हिटलर की नाजी सेना द्वारा बनाई गई एनिग्मा मशीन (Enigma Machine) कि कोडिंग समझने के लिए पोलैंड के गणितज्ञ दिन-रात लगे रहे थे. जिससे हिटलर की तबाही से बचा जा सके.

Hitler की सेना ने बदल दिया था Enigma Machine का कोड

4/5
Hitler की सेना ने बदल दिया था Enigma Machine का कोड

पौलेंड के गणितज्ञों ने साल 1939 में एनिग्मा मशीन (Enigma Machine) को समझने की कोशिश शुरू की थी. लेकिन बाद में हिटलर की नाजी सेना को इसकी भनक लग गई तो उन्होंने अपना कोड बदल दिया था.

Alan Turing ने क्रैक किया था हिटलर की सेना कोड

5/5
Alan Turing ने क्रैक किया था हिटलर की सेना कोड

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के गणितज्ञ एलन तूरिंग ने एनिग्मा मशीन (Enigma Machine) के कोड को तोड़ने में सफलता पा ली थी. इसके बाद ब्रिटेन को हिटलर की आर्मी के प्लान का पता चल गया था. युद्ध के दौरान जर्मन-यू-बोट्स ने मित्र राष्ट्र की सेना में तबाही मचा रखी थी. लेकिन कोड क्रैक होने के बाद नाजी सेना की लगभग 2700 जर्मन-यू-बोट्स को समुद्र में डुबो दिया गया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़