1 साल में 23 बच्चों का 'पापा' बना ये युवक, बताया- महिलाएं क्यों करती हैं पसंद
एक युवक सालभर में 23 बच्चों का जैविक पिता बन गया. सुनने में नामुमकिन लगने वाली ये बात हकीकत में सच हुई है.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Nov 29, 2020, 18:07 PM IST
कैनबरा: एक युवक सालभर में 23 बच्चों का जैविक पिता बन गया. सुनने में नामुमकिन लगने वाली ये बात हकीकत में सच हुई है. मामला ऑस्ट्रेलिया (Australia) का है जहां शुरू-शुरू में शौकिया स्पर्म डोनेट (Sperm Donate) करने वाला एक शख्स 23 बच्चों का पिता बन गया. हालांकि बाद में उस शख्स ने इसे फुल टाइम जॉब बना लिया. अब युवक की इस हरकत की जांच शुरू हो गई है.
1/4
इस कारण महिलाएं होती हैं आकर्षित

2/4
युवक की हरकत की जांच शुरू

3/4
प्राइवेट तौर पर बना 23 बच्चों का पिता
