Advertisement
trendingPhotos850717
photoDetails1hindi

गर्लफ्रेंड की मां के साथ भागा दो बच्‍चों का पिता, जानिए हैरान कर देने वाली कहानी

29 साल के रायन शेल्‍टॉन ने उस वक्‍त सबको हैरान कर दिया जब वह अपने दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के कुछ दिन बाद ही अपनी ही गर्लफ्रेंड की मां के साथ भाग गए. उनकी गर्लफ्रेंड जेस एलरिज 24 साल की हैं जबकि मां की उम्र 44 साल है. 

 

मां के साथ रहने का फैसला करते ही शुरू हुई मुसीबत

1/5
मां के साथ रहने का फैसला करते ही शुरू हुई मुसीबत

रायन शेल्‍टॉन दो बच्‍चों के पिता हैं. हालांकि उन्‍होंने जेस से शादी नहीं की थी. कुछ वक्‍त पहले इस कपल ने तय किया कि वह जेस की मां जॉर्जिना और उनके पति एरिक के साथ रहेंगे. 

गर्लफ्रेंड को छोड़ नए घर में हुए शिफ्ट

2/5
गर्लफ्रेंड को छोड़ नए घर में हुए शिफ्ट

जेस को बाद में पता चला कि उनकी मां और उनका बॉयफ्रेंड नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. जेस और रायन के दूसरे बच्‍चे के जन्‍म के कुछ दिन बाद ही, रायन ने उन्‍हें बड़ा धोखा दिया. 

जब मां के साथ बॉयफ्रेंड के रिलेशनशिप की बात सामने आई

3/5
जब मां के साथ बॉयफ्रेंड के रिलेशनशिप की बात सामने आई

जब जेस अपने नवजात शिशु को लेकर घर आईं, तो उन्‍हें पता चला कि उनके बॉयफ्रेंड रायन शेल्‍टॉन उनकी मां के साथ रिलेशनशिप में हैं. 

 

रायन ने दिया गर्लफ्रेंड को धोखा

4/5
 रायन ने दिया गर्लफ्रेंड को धोखा

जेस और रायन के दो बच्‍चे हैं. लेकिन रायन ने अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दिया और उनकी मां के साथ 30 मील दूर नए घर में शिफ्ट हो गए. जेस की मां जॉर्जिना के 6 नाती-पोते भी हैं. 

नए घर में शिफ्ट होने के बाद शुरू हो गया था अफेयर

5/5
नए घर में शिफ्ट होने के बाद शुरू हो गया था अफेयर

मेल ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, जेस ने बताया कि उनकी मां ने नए घर में शिफ्ट होने के बाद ही उनके बॉयफ्रेंड से फ्लर्ट करना शुरू कर दिया था और उनकी अपनी मां से इस बात पर बहस भी हुई थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़