रायन शेल्टॉन दो बच्चों के पिता हैं. हालांकि उन्होंने जेस से शादी नहीं की थी. कुछ वक्त पहले इस कपल ने तय किया कि वह जेस की मां जॉर्जिना और उनके पति एरिक के साथ रहेंगे.
जेस को बाद में पता चला कि उनकी मां और उनका बॉयफ्रेंड नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. जेस और रायन के दूसरे बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद ही, रायन ने उन्हें बड़ा धोखा दिया.
जब जेस अपने नवजात शिशु को लेकर घर आईं, तो उन्हें पता चला कि उनके बॉयफ्रेंड रायन शेल्टॉन उनकी मां के साथ रिलेशनशिप में हैं.
जेस और रायन के दो बच्चे हैं. लेकिन रायन ने अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दिया और उनकी मां के साथ 30 मील दूर नए घर में शिफ्ट हो गए. जेस की मां जॉर्जिना के 6 नाती-पोते भी हैं.
मेल ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, जेस ने बताया कि उनकी मां ने नए घर में शिफ्ट होने के बाद ही उनके बॉयफ्रेंड से फ्लर्ट करना शुरू कर दिया था और उनकी अपनी मां से इस बात पर बहस भी हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़