Advertisement
trendingPhotos911880
photoDetails1hindi

UK: इस घर की तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश, काफी डरावना है अंदर का नजारा

इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर के हैलिफैक्स (Halifax) में एक ऐसा घर है जो बाहर के काफी अच्छा दिखता है और अंदर से बहुत ही डरावना है. दरअसल, यहां ड्रग्स का धंधा (drug den) चलता था, जो अब आग में पूरी तरह से तबाह हो गया है. (फोटो सोर्स- द सन)

बाहर से काफी अच्छा दिखता है घर

1/9
बाहर से काफी अच्छा दिखता है घर

इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर के हैलिफैक्स स्थित तीन बेडरूम वाला घर बाहर से एकदम नॉर्मल दिखता है, लेकिन अंदर से इतनी बुरी तरह से जल गया है कि दीवारें पूरी तरह से काली हो गई हैं. बेडरूम में भांग के पौधे भरे हुए हैं.

प्लास्टिक से ढके हैं कमरे

2/9
प्लास्टिक से ढके हैं कमरे

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस घर के ज्यादातर कमरे प्लास्टिक शीट से ढके हुए थे और चारो तरफ प्लांट के पॉट रखे हुए थे, जिनमें पहले भांग (cannabis) उगाए जाते थे.

कमरे में भांग के पौधे मिले

3/9
कमरे में भांग के पौधे मिले

एक कमरे में संदिग्ध भांग (cannabis) के पौधे मिले. कमरा पूरी तरह से प्लास्टिक शीट से ढका हुआ है.

कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है घर

4/9
कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है घर

हैलिफैक्स (Halifax) के सटक्लिफ स्ट्रीट पर स्थित इस घर को एक रियल एस्टेट एजेंट ने अब बेचने की पेशकश की है, जिसकी कीमत 49 हजार पाउंड यानी करीब 50.53 लाख रुपये है. एजेंट ने इसे 'कमजोर दिल वालों के लिए नहीं (not for the faint-hearted)' बताया है.

अंदर से पूरी तरह जला हुआ है घर

5/9
अंदर से पूरी तरह जला हुआ है घर

प्रोथेरो प्रॉपर्टी के एडम ने पूरी तरह से तबाह हुए इस घर का दौरा किया, हालांकि उन्हें पहले यह नहीं बताया गया था कि घर को पूरी तरह जला दिया गया था. उन्होंने बताया कि 'यह काफी धोखा देने वाला घर है. चार मंजिले इस घर में तीन बेडरूम हैं.'

ऐसी थी किचन की हालत

6/9
ऐसी थी किचन की हालत

एडम ने बताया कि किचन का बंटवारा कर दिया गया था और बीच में एक दीवार लगाकर गमलों के लिए जगह बनाया गया था.

पूरे घर को रेनोवेशन की जरूरत

7/9
पूरे घर को रेनोवेशन की जरूरत

एडम ने बताया कि मैं इस घर को पूरी तरह से पुनर्निर्मित (Renovated) होने के बाद देखना पसंद करूंगा. इसे सही करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, खासकर अगर कोई DIY के जरिए इसको सुधारने की कोशिश करे. मैं इसे एक महीने में ठीक कर सकता हूं.'

पूरी तरह जला है घर का ऊपरी हिस्सा

8/9
पूरी तरह जला है घर का ऊपरी हिस्सा

एडम के अनुसार, 'घर के ऊपर वाले हिस्से को आग से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और यह पूरी तरह जल गया है.'

हॉल में रखी हुई थी वॉशिंग मशीन

9/9
हॉल में रखी हुई थी वॉशिंग मशीन

एडम ने बताया, 'घर के हॉल में दीवार की तरफ एक वॉशिंग मशीन रखी हुई है और वहीं पास में एक फफूंदयुक्त पानी की एक बड़ी बाल्टी भी रखी थी, जिसमें एक पाइप लगी थी.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़