इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर के हैलिफैक्स स्थित तीन बेडरूम वाला घर बाहर से एकदम नॉर्मल दिखता है, लेकिन अंदर से इतनी बुरी तरह से जल गया है कि दीवारें पूरी तरह से काली हो गई हैं. बेडरूम में भांग के पौधे भरे हुए हैं.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस घर के ज्यादातर कमरे प्लास्टिक शीट से ढके हुए थे और चारो तरफ प्लांट के पॉट रखे हुए थे, जिनमें पहले भांग (cannabis) उगाए जाते थे.
एक कमरे में संदिग्ध भांग (cannabis) के पौधे मिले. कमरा पूरी तरह से प्लास्टिक शीट से ढका हुआ है.
हैलिफैक्स (Halifax) के सटक्लिफ स्ट्रीट पर स्थित इस घर को एक रियल एस्टेट एजेंट ने अब बेचने की पेशकश की है, जिसकी कीमत 49 हजार पाउंड यानी करीब 50.53 लाख रुपये है. एजेंट ने इसे 'कमजोर दिल वालों के लिए नहीं (not for the faint-hearted)' बताया है.
प्रोथेरो प्रॉपर्टी के एडम ने पूरी तरह से तबाह हुए इस घर का दौरा किया, हालांकि उन्हें पहले यह नहीं बताया गया था कि घर को पूरी तरह जला दिया गया था. उन्होंने बताया कि 'यह काफी धोखा देने वाला घर है. चार मंजिले इस घर में तीन बेडरूम हैं.'
एडम ने बताया कि किचन का बंटवारा कर दिया गया था और बीच में एक दीवार लगाकर गमलों के लिए जगह बनाया गया था.
एडम ने बताया कि मैं इस घर को पूरी तरह से पुनर्निर्मित (Renovated) होने के बाद देखना पसंद करूंगा. इसे सही करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, खासकर अगर कोई DIY के जरिए इसको सुधारने की कोशिश करे. मैं इसे एक महीने में ठीक कर सकता हूं.'
एडम के अनुसार, 'घर के ऊपर वाले हिस्से को आग से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और यह पूरी तरह जल गया है.'
एडम ने बताया, 'घर के हॉल में दीवार की तरफ एक वॉशिंग मशीन रखी हुई है और वहीं पास में एक फफूंदयुक्त पानी की एक बड़ी बाल्टी भी रखी थी, जिसमें एक पाइप लगी थी.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़