सभी के घर में बाथरूम तो होता ही है और उसमें टॉयलेट सीट भी लगी होती है, लेकिन हमेशा एक बाथरूम में एक ही टॉयलेट सीट लगाई जाती है. यदि किसी बाथरूम में एक से ज्यादा टॉयलेट सीट लगाई जाती है तो उसमें कोई डिवाइडर होता है ताकि प्राइवेसी बनी रहे, लेकिन इस घर में ऐसा बिल्कुल नहीं है. (फोटो सोर्स- Zillow Gone Wild इंस्टाग्राम)
3,913 वर्गफीट में बने इस घर में 2 फुल बाथरूम और 2 हाफ बाथरूम है, लेकिन इन्हीं में से एक बाथरूम में एक साथ 4 टॉयलेट सीट लगी हुई हैं. इससे भी ज्यादा दिलचस्प ये है कि इन सीटों के बीच कोई भी डिवाइडर नहीं लगाया गया है. (फोटो सोर्स- Zillow Gone Wild इंस्टाग्राम)
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के साउथ मिलवॉकी में बने इस घर को Mahler Sotheby’s International Realty ने बिक्री के लिए लिस्ट किया है और इसकी कीमत 4.5 लाख डॉलर यानी करीब 3.38 करोड़ रुपये रखी गई है. (फोटो सोर्स- Zillow Gone Wild इंस्टाग्राम)
यह घर काफी आलीशान है और इसे 3,913 वर्गफीट पर बनाया गया है. इस घर के अंदर कुल 6 बेडरूम हैं और 4 बाथरूम हैं. इस घर में हार्डवुड फ्लोर्स हैं, बीम्ड सीलिंग और स्क्रीन पोर्च के साथ वो सब कुछ है, जो इसे परफेक्ट बनाता है. (फोटो सोर्स- Zillow Gone Wild इंस्टाग्राम)
इस घर को साल 1851 में बनाया गया था और उसके मालिक ने गर्ल्स स्काउट्स के लिए डोनेट कर दिया था. 171 साल पहले बनाए गए इस घर में इतिहास के साथ मॉडर्न टच भी है, जो यहां रहने वालों को अलग ही अनुभव देगा. (फोटो सोर्स- Zillow Gone Wild इंस्टाग्राम)
इस घर का बाथरूम भी काफी शानदार है और इसमें अच्छी-खासी जगह है, जहां पौधे, पर्दे और आर्टवर्क्स की गैलरी तक मौजूद है. हालांकि अब तक आपने ऐसा बाथरूम अब तक नहीं देखा होगा. (फोटो सोर्स- Zillow Gone Wild इंस्टाग्राम)
ट्रेन्डिंग फोटोज़