Advertisement
trendingPhotos937422
photoDetails1hindi

Brazil के इस शख्स ने शैतान बनने के लिए उगा लिए हाथी दांत और 4 सींग, कटवा ली नाक और उंगली

दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी है जो दूसरों से अलग दिखने के लिए अलग-अलग हरकत करते हैं और कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसी ही कुछ स्टोरी ब्राजील के रहने वाले 44 साल के मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) की है. कभी आम आदमी जैसा दिखने वाला यह शख्स अब शैतान का जीता-जगता रूप बन गया है और 25 साल में खुद को पूरी तरह बदल लिया है.

कटवा चुका है नाक और उंगली

1/5
कटवा चुका है नाक और उंगली

मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) ने अपनी कई सर्जरी करवाई है. शैतान जैसा दिखने के लिए वह अपनी नाक और उंगली कटवा चुका है. उसे देखकर कोई भी डर जाता है. (फोटो सोर्स- मिरर)

उगाए 4 सींग और हाथी जैसे दांत

2/5
उगाए 4 सींग और हाथी जैसे दांत

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, शैतान जैसा दिखने के लिए मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) ने सिर पर चार सींग उगा लिए हैं. इसके अलावा उसने हाथी जैसे दांत भी लगवाए हैं. (फोटो सोर्स- मिरर)

वाइफ भी करती है मदद

3/5
वाइफ भी करती है मदद

मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) को इस हरकत में उसकी पत्नी पूरा सपोर्ट और मदद करती है, जो बॉडी मॉडिफिकेशन में एक्सपर्ट है. मिशेल की पत्नी को उनकी बॉडी मॉडिफिकेशन से कोई आपत्ति नहीं है और अपने पति को हर हाल में प्यार करती है. (फोटो सोर्स- मिरर)

शैतान के नाम से जानते हैं लोग

4/5
शैतान के नाम से जानते हैं लोग

कभी एक आम लड़के की तरह दिखने वाले मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) का रूप-रंग अब पूरी तरह से बदल गया है और वह इतना अजीब दिखता है कि लोग उसे इंसानी शैतान के नाम से जानते हैं. शैतान की तरह दिखने की चाह रखने वाला मिशेल अब तक बॉडी मॉडिफिकेशन में लाखों रुपये खर्च कर चुका है. (फोटो सोर्स- मिरर)

मिशेल को नहीं होता दर्द

5/5
मिशेल को नहीं होता दर्द

रिपोर्ट के अनुसार, मिशेल फरो दो प्राडो (Michel Faro do Prado) ने बताया, 'वास्तव में मेरे पास दर्द का अच्छा प्रतिरोध है और मुझे नहीं लगता कि कुछ भी इतना दर्दनाक है. मैं हमेशा उस दर्द को सहने के लिए तैयार रहता हूं, जिससे मुझे वह मिले जिसे मैं पाना चाहता हूं.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़