Advertisement
trendingPhotos1058976
photoDetails1hindi

जहां नए साल पर रंगीन अंडरवीयर पहनने का रिवाज, जानें अनोखी परंपराएं

New Year Tradition: नए साल की काउंटडाउन शुरू हो चुका है. दुनियाभर में लोग नए साल के जश्न की तैयारियां कर रहे हैं. नई साल को हर जगह बड़ी धूमधाम ये मनाया जाता है. लेकिन ऐसे कुछ देश हैं जहां नए साल को मनाने के लिए अजीब तरह के रिवाज हैं. कहीं लोग कब्रिस्तान में सो कर तो कहीं प्लेट तोड़कर न्यू ईयर मनाते हैं. हम ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां न्यू ईयर मनाने की अजीबोगरीब प्रथाएं हैं.

चिली

1/9
चिली

इस लिस्ट में चिली देश शामिल है. यहां लोग न्यू ईयर पर कब्रिस्तान में सोने जाते हैं. लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि ऐसा करने से उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलेगी.

साउथ अमेरिका

2/9
साउथ अमेरिका

साउथ अमेरिका के कई देशों में लोग न्यू ईयर पर रंगीन अंडरगारमेंट्स पहनते हैं. वहां मान्यता है कि अन्डरगार्मेंट्स (Undergarments) का रंग फैसला करेगा कि नया साल कैसा जाएगा. लाल रंग जहां जीवन में प्यार लेकर आएगा, वहीं सुनहरा रंग पैसा तो सफेद शांति लाएगा.

डेनमार्क

3/9
डेनमार्क

31 दिसंबर की रात को डेनमार्क के लोग खराब और इस्तेमाल ना होने वाली प्लेट्स को तोड़ते हैं. वो न्यू ईयर ईव पर दोस्तों व फैमिली के साथ मिलकर प्लेट्स को दरवाजे या दीवार पर फेंककर तोड़ते हैं.

 

स्विट्जरलैंड

4/9
स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड (Switzerland) का नये साल का जश्न बाकी दुनिया से थोड़ा हटके है. जहां बाकी दुनिया कुछ मीठा खाकर नये साल का स्वागत करती है, वहीं स्विट्जरलैंड के लोग अपनी पसंदीदा आइसक्रीम (Icecream) को सड़क पर गिराते हैं. लोगों का मानना है कि आइसक्रीम गिराने से आने वाला साल अपने साथ शांति और समृद्धि लाएगा.

 

कोलंबिया

5/9
कोलंबिया

कोलंबिया का न्यू ईयर ट्रेडिशन कुछ खास होता है. जिन लोगों को भी ट्रैवल करना पसंद है उन्हें ये ट्रेडिशन काफी पसंद आएगा. कोलंबिया में लोग खाली सूटकेस लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. ऐसा इसलिए ताकि उन्हें नए साल में काफी ज्यादा ट्रैवल करने को मिले. 

 

ग्रीस

6/9
ग्रीस

ग्रीस के रिवाज के मुताबिक मुख्य दरवाजे पर प्याज को बांधा जाता है. प्याज को नए जन्म का प्रतीक माना जाता है और लोग अपने घरों के आगे प्याज बांधते हैं. नए साल के दिन माता-पिता अपने बच्चों के सिर पर प्याज से थपकी मारकर उन्हें जगाते हैं.  

हंगरी

7/9
हंगरी

हंगरी (Hungary) में नए साल पर सूअर का मांस खाने को लोग अच्छी किस्मत से जोड़कर देखते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि अगर नये साल पर सूअर के मांस (Pork) वाले पकवान खाये जाएंगे तो मांस की वसा (Fat) उनकी जिंदगी में भी धन-धान्य लेकर आएगी. वहीं नए साल पर मछली खाना अशुभ माना जाता है.

इक्वाडोर

8/9
इक्वाडोर

यहां के लोग नए साल के पहले दिन पिछले साल की सभी बुरी चीजें जला देते हैं. सबसे खास बात तो यह कि वह उसे एक पेपर पर लिखकर जलाते हैं. कुछ लोग तो बुरी फोटोज को भी जला देते हैं.

 

जापान

9/9
जापान

जापान के लोग नए साल के मौके पर मंदिर की घंटी को जोर-जोर से 108 बार बजाते हैं. उनका ऐसा मानना है कि इससे हर तरह की चिंता और परेशानी खत्म हो जाती है और सारा साल खुशियों से भरा रहता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़