Advertisement
trendingPhotos636031
photoDetails1hindi

PICS: रनवे पर उतरते ही 3 हिस्‍सों में टूट गया यात्रियों से भरा विमान, लगी आग, फिर...

खराब मौसम में लैंडिंग कर रहा यह विमान रनवे पर फिसल गया

टूटे विमान की बड़ी दरारों में से उतरते दिखे लोग

1/5
टूटे विमान की बड़ी दरारों में से उतरते दिखे लोग

तुर्की टेलीविजन पर प्रसारित लाइव वीडियो में कई लोगों को टूटे विमान की बड़ी दरारों में से उतरते देखा गया. सभी लोग बेहद ही डरे हुए नजर आ रहे थे. 

बोइंग 737 हुआ हादसे का शिकार

2/5
बोइंग 737 हुआ हादसे का शिकार

तुर्की के लो-कॉस्ट कैरियर पेगासस एयरलाइंस द्वारा संचालित बोइंग 737 इस्तांबुल के सबिहा गोकसेन हवाई अड्डे से इज़मिर के एजियन बंदरगाह शहर के लिए उड़ा था.

यात्रियों ने खुद ही बचाई अपनी जान

3/5
यात्रियों ने खुद ही बचाई अपनी जान

परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने सीएनएन-तुर्क टेलीविजन पर कहा, "कुछ यात्रियों ने विमान में से अपने आप को खुद निकाला, जबकि बाकी अन्य अंदर फंसे हुए थे. बचाव दल उन्हें बाहर निकालने का काम कर रहे थे. "

3 लोगों की मौत, 179 घायल

4/5
3 लोगों की मौत, 179 घायल

गवर्नर यार्लिकाया ने कहा कि रनवे से दूर जाने के बाद विमान "लगभग 60 मीटर की दूरी पर" फिसल गया. इस प्लेन क्रैश में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 179 लोग घायल हो गए हैं. 

खराब मौसम बना कारण

5/5
खराब मौसम बना कारण

बताया जा रहा है कि तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से यह विमान प्रभावित हुआ था. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़