ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में मंगलवार को हाईवे पुल को पार करने के दौरान एक ट्रक कंक्रीट के खंभे से टकराकर 20 मीटर नीचे नाले में गिर गया. पुलिस ने कहा कि फोटो में देखा जा सकता है कि ये एक्सीडेंट कितना भयानक था? दुर्घटना की वजह से ट्रक के आगे के हिस्से के चिथडे़ उड़ गए, लेकिन फिर भी ट्रक ड्राइवर चमत्कारिक रूप से बच (Truck Driver Miraculously Survived) गया.(फोटो साभार: @VictoriaPolice)
विक्टोरिया पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान जब ट्रक 20 मीटर नीचे जमीन से टकराया तो उसके चिथड़े घास पर दूर तक फैल गए और ट्रक का ड्राइवर हादसे के करीब 1.5 घंटे के बाद तक वहीं फंसा रहा.(फोटो साभार: @VictoriaPolice)
दुर्घटना के बाद विक्टोरिया पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को रेस्क्यू करके तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. हालांकि उसे गंभीर चोटें नहीं आई हैं.(फोटो साभार: @VictoriaPolice)
सीनियर पुलिस ऑफिसर पीटर डायर ने स्थानीय मीडिया से कहा कि ये ट्रक ड्राइवर बहुत लकी है. मैंने अपने 29 साल के करियर में इतने भयानक एक्सीडेंट के बावजूद बिना गंभीर चोट के किसी को नहीं देखा. अस्पताल से उसे जल्दी छुट्टी मिल जाएगी.(प्रतीकात्मक/फोटो साभार: @VictoriaPolice)
पुलिस ने बताया कि जहां एक्सीडेंट हुआ था, उस जगह को साफ करवाया जा रहा है. ट्रक के एक्सीडेंट की जानकारी ड्राइवर के घरवालों को दे दी गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की PHOTOS वायरल हो रहीं हैं.(प्रतीकात्मक/फोटो साभार: @VictoriaPolice)
ट्रेन्डिंग फोटोज़