मिस यूनिवर्स मारिया थट्टिल (Maria Thattil) ने जब ग्रुप चैट के मैसेज पढ़े तो उन्हें पता चला कि पुरुष महिलाओं के लिए कितना गंदा सोचते हैं. वह उन्हें किसी वस्तु से ज्यादा नहीं मानते हैं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@mariathattil)
मारिया थट्टिल (Maria Thattil) ने पुरुषों के ग्रुप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि कई लोग इन बातों को छिपाते हैं लेकिन मैं महिलाओं के साथ होने वाले मौखिक हमले, उत्पीड़न और अपमान के बारे में बात करूंगी. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@mariathattil)
मिस यूनिवर्स मारिया थट्टिल (Maria Thattil) ने कहा कि हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां ज्यादातर बातें सेक्सिज्म पर फोकस रहती हैं. महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@mariathattil)
उन्होंने आगे कहा कि हमें उन लोगों के खिलाफ बोलना होगा जो महिलाओं को एक वस्तु से ज्यादा कुछ नहीं समझते हैं. ये बहादुरी हमें दिखानी ही होगी. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@mariathattil)
मिस यूनिवर्स मारिया थट्टिल (Maria Thattil) ने कहा कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां हर हफ्ते एक महिला अपने साथी के हाथों मार दी जाती है क्योंकि यह दुनिया उन लोगों को जवाबदेह ठहराने में फेल हो जाती है जो महिलाओं के प्रति सेक्सिस्ट, गलत और हिंसक विचार रखते हैं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम@mariathattil)
ट्रेन्डिंग फोटोज़