चंद्रमा पर होगा 174 करोड़ रुपये का टॉयलेट, NASA के खर्चे जान रह जाएंगे हैरान
NASA अंतरिक्ष में बेहद महंगे-महंगे टॉयलेट टॉयलेट बनवाता है. इस साल चंद्रमा पर एक लगभग 174 करोड़ रुपए का टॉयलेट भेजा जा रहा है.
नई दिल्ली: यदि आप सोच रहे हैं कि अंतरिक्ष (Space) में एक पैसा भी कैसे खर्च किया जा सकता है? तो नासा द्वारा अंतरिक्ष पर किए जाने वाले खर्चों को जान आप हैरान रह जाएंगे. नासा (NASA) द्वारा अंतरिक्ष में सिर्फ टॉयलेट बनवाने के लिए ही 14 मिलिनय पाउंड यानी 1,86,48,000 डॉलर खर्च किए जा रहे हैं.
ISS पर हो रहा नए टॉयलेट का परीक्षण

टाइटेनियम डिजाइन

एक शौचालय की कीमत

नासा (NASA) द्वारा बनवाए जा रहे एक अंतरिक्ष शौचालय की लागत 19 मिलियन डॉलर है. इस साल एक नया टॉयलेट डिजाइन किया गया है जिसकी कीमत 23 मिलियन डॉलर यानी करीब 174 करोड़ रुपये है. इस टॉयलेट को चंद्रमा पर भेजा जाएगा.
आम टॉयलेट जैसे नहीं होते

आपके दिमाग में सवाल आएगा कि यह इतना महंगा क्यों है? अंतरिक्ष टॉयलेट कोई आम टॉयलेट की तरह नहीं होता है यह सुपर-स्पेशल वैक्यूम क्लीनर (super-special vacuum cleaners) की तरह होता है.
यह भी पढ़ें: Shocking! Toilet गई लड़की के गर्भ से अचानक निकला बच्चे का सिर और फिर...