Advertisement
trendingPhotos694298
photoDetails1hindi

PHOTOS: दुनिया के कौन से देश दे चुके हैं कोरोना को मात, देखिए पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 72,91,484 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

न्यूजीलैंड

1/9
न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड बड़ी आबादी वाला दुनिया का पहला कोरोना मुक्त देश बना. यहां की आबादी 50 लाख है. 8 जून को न्यूजीलैंड कोरोना फ्री देश बन गया.

तंजानिया

2/9
तंजानिया

अफ्रीका महाद्वीप का तंजानिया देश 7 जून को कोरोना फ्री हो गया. तंजानिया के राष्ट्रपति ने खुद इसकी घोषणा करके जानकारी दी. यहां COVID-19 के कुल 509 मामले मिले थे.

वेटिकन सिटी

3/9
वेटिकन सिटी

यूरोप में वेटिकन सिटी 6 जून को कोरोना फ्री हुआ. यहां COVID-19 के कुल 12 संक्रमित केस पाए गए थे.

फिजी

4/9
फिजी

जून के पहले हफ्ते में फिजी ने खुद को कोरोना मुक्त देश घोषित किया. यहां COVID-19 के कुल 18 मरीज मिले थे, जो स्वस्थ्य हो चुके हैं.

मोंटेनेग्रो

5/9
मोंटेनेग्रो

दक्षिण-पूर्व यूरोप का मोंटेनेग्रो देश में COVID-19 के कुल 324 मामले सामने आए थे. इस देश कोरोना फ्री होने में 69 दिन लगे. मोंटेनेग्रो 24 मई को कोरोना मुक्त होने वाला यूरोप का पहला देश बना.

सेंट किट्स एंड नेविस

6/9
सेंट किट्स एंड नेविस

वेस्टइंडीज का सेंट किट्स एंड नेविस देश 19 मई को कोरोना मुक्त हो चुका है. यहां सिर्फ 15 लोग ही COVID-19 से संक्रमित हुए थे, जो ठीक हो चुके हैं. (फोटो साभार:AFP)

पापुआ न्यू गिनी

7/9
पापुआ न्यू गिनी

प्रशांत महासागर में स्थित पापुआ न्यू गिनी में कोरोना के कुल 24 केस पाए गए थे. 4 मई को यहां सभी ठीक हो गए थे. हालांकि COVID-19 से देश में किसी की मौत नहीं हुई.

सेशल्स

8/9
सेशल्स

18 मई को सेशल्स कोरोना फ्री देश बन गया था. यहां कोरोना के सिर्फ 11 मामले सामने आए थे, जो स्वस्थ्य हो चुके हैं.

तिमोर-लेस्त

9/9
तिमोर-लेस्त

तिमोर-लेस्त देश में COVID-19 के 24 मरीज मिले थे, जो 15 मई को ठीक हो गए. जिसके बाद से अभी तक यहां कोई COVID-19 का नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़